भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: चौथे टेस्ट में इस खिलाड़ी की जगह खेल सकते हैं मोहम्मद शमी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।
ये मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
तीसरे टेस्ट मैच में शमी को आराम दिया गया था और उनकी जगह उमेश यादव को मौका मिला था। उन्होंने पहली पारी में 12 रन देकर 3 विकेट झटके थे।
आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
आराम
क्यों दिया गया था शमी को आराम?
PTI के अनुसार, भारतीय टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाजों के कार्यभार पर ध्यान रख रही है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 और इस साल के अंत में वनडे विश्व कप खेला जाना है। इन दोनों बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए शमी को आराम दिया गया था। वह वनडे टीम के नियमित सदस्य हैं।
उमेश हाल के वर्षों में वनडे और टी-20 क्रिकेट में टीम का नियमित हिस्सा नहीं रहे हैं।
आराम
मोहम्मद सिराज को दिया जा सकता है आराम
चौथे टेस्ट मैच से मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है। उन्होंने पहले तीन मुकाबले में केवल 24 ओवर गेंदबाजी की थी और उन्हें 1 विकेट मिला।
सिराज भी वनडे क्रिकेट लगातार खेलते आ रहे हैं और वह भी विश्व कप की योजनाओं में भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
उमेश ने तीसरे टेस्ट में उनसे बेहतर प्रदर्शन किया था। ऐसे में आखिरी मैच में शमी को उमेश के साथ नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
रिकॉर्ड
शमी और उमेश का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन
शमी टेस्ट क्रिकेट में 62 मैच खेल चुके हैं और 27.04 की औसत से 223 विकेट झटके हैं। उन्होंने छह बार 5 विकेट लिए हैं। भारतीय सरजमीं पर उन्होंने 20 टेस्ट में 20.63 की औसत से 74 विकेट लिए हैं।
उमेश ने भारत के लिए 55 टेस्ट में 29.79 की औसत से 168 विकेट लिए हैं।
उन्होंने तीन बार 5 विकेट हॉल लिया है। घरेलू सरजमीं पर 31 टेस्ट मैच में उन्होंने 24.63 की औसत से 101 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा है दोनों का प्रदर्शन?
शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 टेस्ट मैच खेले हैं और 28.89 की औसत से 38 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/56 का रहा है। उन्होंने दो बार 5 विकेट हॉल लिया है।
उमेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 28 पारियों में 35.11 की औसत से 51 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/93 का रहा है। उन्होंने एक बार 5 विकेट हॉल लिया है।