
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: टी-20 में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज 20 सितंबर से शुरू होगी। टी-20 विश्व कप से पहले इस सीरीज को दोनों टीमों की तैयारी के दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।
एशिया कप 2022 में भारत का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। टीम फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में अब घरेलू सीरीज में भारत पर विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने का अतिरिक्त दबाव रहेगा।
आइए दोनों टीमों के आंकड़े जानें।
हेड टू हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 23 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने नौ मैच अपने नाम किए, एक मैच बेनतीजा रहा।
भारत का ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत का प्रतिशत 59.09 का रहा है।
दोनों टीमों के बीच नौ बार द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है, जिसमें से भारत ने चार बार और ऑस्ट्रेलिया ने दो जीती है। तीन सीरीज ड्रॉ रही हैं।
जानकारी
भारत में कैसे हैं आंकड़े?
भारत में खेलते हुए दोनों टीमों के बीच अब तक सात मैच हुए हैं। इनमें से भारत ने चार मैच जीते हैं, वहीं तीन मैच ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपने नाम किए हैं।
आंकड़े
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 मैचों के रोचक आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का टी-20 में उच्च स्कोर 202 रन है जो उसने साल 2013 में बनाया था। इसी मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया 201 रनों तक पहुंची थी। यही उसका भारत के खिलाफ उच्च स्कोर है।
भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 74 रनों का है जो साल 2008 में बनाया गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 86 रनों का है जो साल 2014 में बना था।
आमने-सामने
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैचों में दमदार प्रदर्शन वाले खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक रन विराट कोहली (718) ने बनाए हैं। इसके बाद शिखर धवन (347) और रोहित शर्मा (318) का नाम है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरोन फिंच (440), ग्लेन मैक्सवेल (431) और शेन वाटसन (302) ने सर्वाधिक रन बनाए हैं।
भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट जसप्रीत बुमराह (15), आर अश्विन (10) और भुवनेश्वर कुमार (8) ने लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वाटसन (10), एडम जंपा (9) और नाथन कुल्टर नाइल (8) अग्रणी गेंदबाज हैं।
रिकॉर्ड्स
टी-20 में ओवरऑल कैसा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
भारत ने अब तक 179 टी-20 मैच खेले हैं। इसमें से टीम ने 114 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं 57 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। पांच मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका और तीन मैच टाई रहे।
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 158 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें 82 जीते और 70 हारे हैं। छह मैच बेनतीजा रहे।
टी-20 में भारत का जीत प्रतिशत 67.24 है और ऑस्ट्रेलिया का 53.87 प्रतिशत है।