भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट: पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारत के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव और केएस भरत टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिन गेंदबाज टॉड मर्फी को पहली बार मौका मिला है।
आइए टीम की प्लेइंग इलेवन और जरुरी आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
प्लेइंग इलेवन
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुसेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी और स्कॉट बोलैंड
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े
अब तक दोनों टीमों के बीच 102 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें भारतीय टीम ने 30 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने 43 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इनके अलावा 28 मैच ड्रॉ (टाई-1) पर समाप्त हुए हैं।
भारत ने अपने घर पर खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को 50 में से 21 टेस्ट में हराया है, जबकि 13 में उन्हें हार का सामना (टाई-1 और ड्रॉ-15) करना पड़ा है।
नागपुर में पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगी।
टेस्ट
नागपुर स्टेडियम के आंकड़े
इस मैदान पर भारत ने छह टेस्ट खेले हैं जिसमें से चार में उन्हें जीत, एक में हार और एक ड्रॉ पर समाप्त हुआ है।
इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 610/6 है जो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में बनाया था।
2015 में दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत के खिलाफ 79 पर सिमटी थी जो यहां का न्यूनतम स्कोर है।
वीरेंद्र सहवाग ने सबसे ज्यादा 357 रन बनाए हैं, वहीं अश्विन ने सर्वाधिक 23 विकेट हासिल किए हैं।
रिकॉर्ड
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड
रविंद्र जडेजा ने 60 टेस्ट में 24.71 की औसत से 242 विकेट लिए हैं और साथ ही 36.57 की औसत से 2,523 रन भी बना चुके हैं।
वह 2,500 रन और 250 विकेटों का डबल पूरा करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं।
अश्विन ने 88 टेस्ट में 449 विकेट लिए हैं और वह अपने 450 विकेट पूरे कर सकते हैं।
स्टीव स्मिथ (8,647) रनों के मामले में एबी डिविलियर्स (8,765) से आगे निकल सकते हैं।