भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की शुरुआत 20 सितंबर को होने वाली टी-20 मुकाबले से हो जाएगी। एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में घर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए सीरीज की जीत से शुरुआत करना चाहेगी। दूसरी तरफ आरोन फिंच की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
टीम में लौटेंगे बुमराह और हर्षल
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी होनी निश्चित है। ये दोनों खिलाड़ी चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेल सके थे। ऐसे में ये दोनों गेंदबाज फॉर्म और फिटनेस साबित करना चाहेंगे। इनके साथ भुवनेश्वर कुमार तीसरे तेज गेंदबाज हो सकते हैं जबकि युजवेंद्र चहल टीम में इकलौते स्पिनर हो सकते हैं। संभावित एकादश: राहुल, रोहित (कप्तान), कोहली, सूर्यकुमार, पंत/कार्तिक, हुडा, हार्दिक, चहल, भुवनेश्वर, बुमराह और हर्षल।
टिम डेविड करेंगे ऑस्ट्रेलिया से डेब्यू
मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करते हुए नजर आएंगे। वह इससे पहले सिंगापुर की ओर से क्रिकेट खेल चुके हैं। मिचेल स्टार्क इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में पैट कमिंस और जोश हेजलवुड तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभाल सकते हैं। संभावित एकादश: फिंच, इंग्लिस, स्मिथ, मैक्सवेल, डेविड, वेड, एबॉट, एगर, जैम्पा, कमिंस और हेजलवुड।
अब तक भारत ने जीते हैं ज्यादा मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 23 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने नौ मैच अपने नाम किए, एक मैच बेनतीजा रहा। भारत का ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत का प्रतिशत 59.09 का रहा है। दोनों टीमों के बीच नौ बार द्विपक्षीय सीरीज खेली गई है, जिसमें से भारत ने चार बार और ऑस्ट्रेलिया ने दो जीती है जबकि तीन सीरीज ड्रॉ रही हैं।
आईएस बिंद्रा स्टेडियम के अहम आंकड़े
आईएस बिंद्रा स्टेडियम में अब तक पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से दो में पहले बल्लेबाजी करने वाली ने जीत दर्ज की है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने तीन मैच जीते हैं। यहां पर सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम (211/4) है, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में बनाया था। यहां पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड विराट कोहली (82*) के नाम है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: ऋषभ पंत और मैथ्यू वेड। बल्लेबाज: आरोन फिंच, विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: हार्दिक पंड्या और ग्लेन मैक्सवेल (उपकप्तान)। गेंदबाज: एडम जैम्पा, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 20 सितंबर (मंगलवार) को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।