
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर ने लगातार दूसरे वनडे में लगाया अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 39 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 53 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें LBW आउट किया।
यह सीरीज में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले 22 सितंबर को मोहाली में खेले गए वनडे में वार्नर ने 52 रन की पारी खेली थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया वह मैच 5 विकेट से हारा था।
प्रदर्शन
वार्नर ने लगाया 30वां अर्धशतक
वार्नर का वनडे में यह 30वां अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने इस प्रारूप में 20 शतक भी लगाए हैं।
18 जनवरी, 2009 को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले वार्नर ने अब तक 149 मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान 147 पारियों में उनके बल्ले से 6,341 रन निकले हैं। वनडे में उनकी औसत 44.65 की और स्ट्राइक रेट 96.09 की रही है। वार्नर का वनडे में सर्वाधिक स्कोर 179 रन है।
प्रदर्शन
वनडे में 8वें सर्वाधिक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
वार्नर ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में 8वें सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे में रिकी पोंटिग ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 374 वनडे में 13,589 रन बनाए थे।
इस सूची में दूसरे नंबर पर एडम गिलक्रिस्ट (9,595), तीसरे पर मार्क वॉ (8,500), चौथे पर माइकल क्लार्क (7,981), 5वें पर स्टीव वॉ (7,569), छठे पर माइकल बेवन (6,912) और 7वें पर एलन बॉर्डर (6524) हैं।
वार्नर जल्द बॉर्डर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।