
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: टेस्ट में स्पिन गेंदबाजों द्वारा शीर्ष 5 प्रदर्शन पर एक नजर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम से भिड़ने के लिए तैयार है। इसके लिए दोनों टीमें जोरदार तैयारियां करती हुए नजर आ रही हैं।
स्पिन गेंदबाजों की अहम भूमिका को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में चार स्पिन विकल्पों को जगह दी है।
इस बीच दोनों देशों के बीच टेस्ट में स्पिन गेंदबाजों के द्वारा किए टॉप-5 गेंदबाजी प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
लियोन
जब नाथन लियोन ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
2016-17 में बेंगलुरु में खेले गए टेस्ट में नाथन लियोन ने कमाल किया। उन्होंने भारत की पहली पारी को महज 189 पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने 50 रन देकर आठ विकेट लिए, जिसमें विराट कोहली, केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा के विकेट भी शामिल थे। यह लियोन के टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
दिलचस्प यह रहा कि पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को इस टेस्ट में हार मिली थी।
कुंबले
अनिल कुंबले ने सिडनी में दिखाया दम
भारतीय दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में आठ विकेट चटकाए थे।
उन्होंने 46.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 141 रन देकर आठ विकेट लिए थे। यह उनका कंगारू टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने दूसरी पारी में चार विकेट लिए थे।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में कुंबले की घातक गेंदबाजी के बावजूद टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ था। उस मैच में सचिन तेंदुलकर (241*) ने दोहरा शतक लगाया था।
हरभजन
हरभजन ने झटके थे कुल 15 विकेट
भारत ने 2001 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो विकेट से मैच जीता था। उस जीत के नायक हरभजन सिंह रहे थे, जिन्होंने मैच में कुल 15 विकेट लिए थे।
पूर्व भारतीय स्पिनर ने पहली पारी में 133 रन देकर सात विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरे पारी में उन्होंने 84 रन देकर आठ विकेट चटकाए थे।
भारत को उस मैच में जीत के लिए 155 का लक्ष्य मिला था, जो उन्होंने आठ विकेट खोकर हासिल किया था।
ओकीफ
ओकीफ की फिरकी में फंसे थे भारतीय बल्लेबाज
बाएं हाथ के स्पिनर रहे स्टीव ओकीफ ने 2017 में पुणे टेस्ट में कुल 12 विकेट (6/35 और 6/35) लिए थे और ऑस्ट्रेलिया ने वो टेस्ट 333 रन से जीत लिया था।
उस सीरीज में ओकीफ ने कुल 19 विकेट लिए थे। उस दौरे पर लेहमन टीम के साथ बतौर कोच मौजूद थे। विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने चार मैचों की वो सीरीज 2-1 से जीत ली थी।
अश्विन
अश्विन ने मैच में झटके थे कुल 12 विकेट
2013 में चेन्नई टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। उन्होंने उस मैच की पहली पारी में 107 रन देकर सात विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 95 रन देकर पांच सफलताएं हासिल की थी।
भारत ने वो टेस्ट आठ विकेट से जीत लिया था। उस मैच में भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने पहली पारी में दोहरा शतक (224) लगाया था।