तीसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, दावं पर होंगे ये रिकॉर्ड्स
इस समय भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम तीसरे टेस्ट के लिए इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आमने-सामने हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज में पिछड़ रही मेहमान टीम की ओर से पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं। उनके सामने भारतीय टीम से पार पाने की कठिन चुनौती होगी। आइए तीसरे टेस्ट से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
भारतीय टीम में गिल और उमेश को मिला मौका
तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम में स्टार्क को जगह मिली है। भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन।
होल्कर स्टेडियम में भारत ने जीते हैं अपने दोनों टेस्ट
होल्कर स्टेडियम में अब तक सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं। भारत ने 2016 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 321 रनों से हराया था। वो मुकाबला कोहली के दोहरे शतक (211) और अश्विन की घातक गेंदबाजी (कुल 13 विकेट) की थी। यहां हुए दूसरे टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 130 रन से हराया था। उस मैच में मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक (243 रन) लगाया था।
भारतीय टीम का घर पर रहा है दबदबा
टेस्ट क्रिकेट में दोनों टीमें कुल 104 बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 32 मुकाबले जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैच अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 28 मैच ड्रॉ और 1 मैच टाई रहा है। भारतीय जमीन पर खेले गए 52 टेस्ट में से भारत ने 23 जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 13 जीत दर्ज की है। इनके अलावा 15 मैच ड्रॉ (टाई-1) पर समाप्त हुए हैं।
दावं पर होंगे ये अहम रिकॉर्ड्स
रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 436 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 43.03 की औसत से 16,955 रन बनाए हैं। वह 17,000 अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छू सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन ने अब तक टेस्ट में 686 विकेट ले लिए हैं। वह 2 विकेट और लेते ही पूर्व दिग्गज कपिल देव (687) को पीछे छोड़ सकते हैं। विराट कोहली घरेलू सरजमीं पर 4,000 रन बनाने से सिर्फ 77 रन दूर हैं।