भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी-20: बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 44 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई है। अब सीरीज का तीसरा मैच 28 नवंबर को गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मेजबान टीम के पास सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा। आइए इस मैदान की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
अब तक सिर्फ 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर चुका है ये मैदान
बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें से 1 में मेजबान टीम को जीत मिली है और 1 में शिकस्त मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर सिर्फ 1 टी-20 मैच (बनाम भारत, 2017) खेला, जिसमें उन्हें 8 विकेट से जीत मिली थी। भारत ने पहली पारी में केवल 118 रन बनाए थे। यहां पर 2020 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाला मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था।
ऐसे हैं मैदान के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर भारत के नाम (237/3) पर दर्ज है, जिसे उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ का स्कोर बनाया था। यहां पर सबसे कम स्कोर भी भारत के नाम (118 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2017) पर ही है। इस मैदान पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर प्रोटियाज बल्लेबाज डेविड मिलर (106* बनाम भारत, 2022) ने बनाया है। यहां पर अब तक कुल 32 छक्के और 59 चौके लगा चुके हैं।
क्या बारिश डालेगी मैच पर खलल?
एक्यूवेदर के मुताबिक, गुवाहटी में मंगलवार (28 नवंबर) को बारिश की संभावना नहीं है और मैच बिना मौसम के खलल के खेला जा सकता है। मैच के दिन अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।
कैसा है पिच का मिजाज?
बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम की विकेट अपनी धीमी प्रकृति के लिए पहचानी जाती थी, लेकिन यहां हुए आखिरी टी-20 मैच में कुल 400 से अधिक रन बने थे। पिछले कुछ समय में यहां पर बल्लेबाजी करना आसान नजर आया है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 177 रन है। यहां ओस का भी मैच पर प्रभाव पड़ सकता है और टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
इस मैदान पर इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
मिलर यहां पर शतक लगाने (106*) वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया से यहां पर सर्वाधिक रन मोइजेस हेनरिक्स (62 रन) और ट्रेविस हेड (48) ने बनाए हैं। भारत से सूर्यकुमार ने इस मैदान पर अपनी इकलौती पारी में 61 रन बनाए हैं। इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट जेसन बेहरेनडोर्फ ने लिए हैं। उन्होंने अपने 1 मैच में 5.25 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट लिए हैं। एडम जैम्पा और अर्शदीप सिंह ने यहां 2-2 विकेट लिए हैं।