Page Loader
तीसरा वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 270 रन का लक्ष्य, हार्दिक-कुलदीप ने लिए 3-3 विकेट
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को सीमित स्कोर पर रोक दिया (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

तीसरा वनडे: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 270 रन का लक्ष्य, हार्दिक-कुलदीप ने लिए 3-3 विकेट

Mar 22, 2023
05:51 pm

क्या है खबर?

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बुधवार को आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 269 रन बनाए। कंगारू टीम की ओर से मिचेल मार्श ने सबसे अधिक 47 रन बनाने में कामयाब हो पाए। दूसरी तरफ भारत की ओर से हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए। आइए ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी 

ऑस्ट्रेलिया ने पारी में शानदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए मार्श और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 65 गेंदों में 68 रन जोड़े। इस जोड़ी के टूटते ही टीम लड़खड़ा गई, कई बल्लेबाज तो सेट होने के बावजूद लंबी पारी नहीं खेल पाए। मार्श (47), हेड (33), स्टीव स्मिथ (0), डेविड वार्नर (23) और मार्नस लाबुशेन (28) जल्दी आउट हो गए। छठे विकेट के लिए मार्कस स्टोइनिस (25) और एलेक्स केरी (38) ने 58 रन जोड़े।

रिपोर्ट

वार्नर ने भारत के खिलाफ पूरे किए 1,000 रन, ऐसा करने वाले चौथे कंगारू 

सलामी बल्लेबाज वार्नर अपने वनडे करियर में दूसरी बार तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 74.19 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 23 रन बनाए। इस मैच में वह बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन एक बड़ी उपलब्धि उन्होंने अपने नाम की। वार्नर भारत के खिलाफ 1,000 वनडे रन बनाने वाले चौथे कंगारू बल्लेबाज बन गए। भारत के खिलाफ उनसे अधिक रन रिकी पोंटिंग (2,164), स्मिथ (1,145) और आरोन फिंच (1,460) ने बनाए हैं।

रिपोर्ट

हार्दिक ने स्मिथ को  वनडे में 5वीं बार बनाया शिकार 

कंगारू कप्तान स्मिथ इस मुकाबले में खाता भी नहीं खोल पाए और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का शिकार बन गए। वनडे क्रिकेट में यह 5वां अवसर है जब हार्दिक ने स्मिथ को आउट किया है। वह वनडे में उन्हें दूसरे सबसे अधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज हैं। स्मिथ अब तक हार्दिक के खिलाफ 8 पारियों में 14.40 की साधारण औसत से केवल 72 रन बना पाए हैं। इस दौरान वह एक भी छक्का नहीं जमा पाए हैं।

रिपोर्ट

मार्श के वनडे क्रिकेट में 2,000 रन पूरे 

31 साल के मार्श ने इस मैच के दौरान वनडे क्रिकेट में अपने 2,000 रन भी पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 28वें बल्लेबाज बने। मार्श अब तक वनडे में 72 मैचों में 34.62 की औसत और 92.41 की स्ट्राइक रेट से 2,008 रन बना चुके हैं। उन्होंने वनडे में 1 शतक और 15 अर्धशतक भी जमाए हैं। गेंदबाजी में कमाल करते हुए उन्होंने 35.43 की औसत और 5.45 की इकॉनमी रेट से 54 विकेट लिए हैं।

रिपोर्ट

सीरीज में कमाल का रहा मार्श का प्रदर्शन 

ऑलराउंडर मार्श का प्रदर्शन इस सीरीज में काफी अच्छा रहा है। इस दौरान उन्होंने तीन पारियों में 97.00 की औसत और 131.08 की इकॉनमी रेट से 194 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले। मार्श भारत के खिलाफ भारत में वनडे सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले कंगारू बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे मार्क वॉ (332), मैथ्यू हेडन (267) और जॉर्ज बेली (220) ही हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही भारत की गेंदबाजी 

शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर भारतीय गेंदबाजों पर हावी रहे, लेकिन हार्दिक ने शीर्ष क्रम को ढहाते हुए कंगारुओं को बैकफुट पर ला दिया। पांड्या ने 8 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेट लिए। कुलदीप ने 10 ओवर में एक मेडन के साथ 56 रन देकर 3 विकेट और अक्षर पटेल ने 8 ओवर में 57 रन देकर 2 विकेट लिया। रविंद्र जडेजा ने बिना कोई विकेट लिए 10 ओवर में 34 रन खर्च किए।