बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आमने-सामने हैं। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले टेस्ट को जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में बढ़त बनाई हुई है। मेजबान टीम दूसरे टेस्ट में भी अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगी। मैच से संबंधित अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन और मैथ्यू कुह्नमैन। भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैचों के आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 103 बार आमना-सामना हुआ है। भारतीय टीम इनमें से 31 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है और ऑस्ट्रेलिया ने 43 मैच जीते हैं। दोनों के बीच 28 मैच ड्रॉ रहे हैं और एक मैच टाई रहा है। भारतीय सरजमीं पर खेले गए 51 मैचों में से भारत ने 22 जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 13 जीते हैं। 15 मैच ड्रॉ और एक मैच टाई रहा है।
अरुण जेटली स्टेडियम पर भारत ने जीते हैं 13 मुकाबले
इस मैदान पर भारत ने अब तक 34 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से 13 में जीत और छह में हार मिली है। इसके अलावा 13 मैच ड्रॉ रहे हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह बार टीमों ने जीत हासिल किया है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 बार जीत का स्वाद चखा है। यहां सबसे बड़ा स्कोर 276 रन चेज हुआ है। यह कारनामा भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 92 टेस्ट में 8,709 रन बना लिए हैं। वह रनों के मामले में एबी डिविलियर्स (8,765) और वीवीएस लक्ष्मण (8,781) को पीछे छोड़ सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा ने 99 टेस्ट में 7,021 रन बनाए हैं। उनके पास एंड्र्यू स्ट्रॉस (7,037) और ग्रैग चैपल (7,110) को पीछे छोड़ सकते हैं। रविंद्र जडेजा ने 61 टेस्ट में 249 विकेट लिए हैं। वह 250 विकेट पूरे कर सकते हैं।
पुजारा 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें भारतीय बनें
इस मैच में उतरने के साथ ही पुजारा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर दिया है। यह उनका 100वां टेस्ट मैच है। वह ऐसा करने वाले 13वें भारतीय खिलाड़ी हैं। ओवरऑल 100 टेस्ट खेलने वाले वह दुनिया के 73वें खिलाड़ी हैं। मैच से पहले दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यदि वह इस मैच में शतक जड़ते हैं तो वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।