बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, दूसरा टेस्ट: दूसरे दिन एक रन से पिछड़ा भारत, ये बने रिकॉर्ड्स
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम 262 रनों के स्कोर पर सिमट गई। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 61/1 का स्कोर बना लिया था और उसकी कुल बढ़त 62 रन की हो गई। पहली पारी में भारत के शीर्ष और मध्य क्रम के लड़खड़ाने के बाद अक्षर पटेल (74) और रविचंद्रन अश्विन (37) ने अहम साझेदारी कर टीम की मैच में वापसी कराई।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम को 23 के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (6) के रूप में पहला झटका लग गया। हालांकि, इसके बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने 37 गेंदों में 38 रनों की अहम साझेदारी निभाते हुए टीम को संभाल लिया। हेड 40 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद रहे। लाबुशेन ने 19 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाए।
भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसे टेके घुटने
दूसरे दिन के पहले ही सत्र में भारतीय बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। कप्तान रोहित शर्मा (32), केएल राहुल (17), चेतेश्वर पुजारा (0) के रूप में शीर्ष क्रम 54 रनों पर ही धराशाई हो गया। इसके बाद भी लगातार विकेट पतन होता रहा। श्रेयस अय्यर (4), रविंद्र जडेजा (26) और श्रीकर भरत (6) ने निराश किया। कोहली और जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए 129 गेंदों में 59 रनों की अहम साझेदारी हुई।
कोहली की संघर्षपूर्ण पारी का दुखद अंत
भारतीय पारी में कोहली ने संघर्ष करते हुए काफी देर तक एक छोर संभाले रखा। उन्होंने 52.38 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 84 गेंदों में 44 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने चार चौके जमाए। कोहली अपनी पारी को परवान चढ़ा ही रहे थे कि वह मैथ्यू कुह्नमैन की एक गेंद पर LBW हो गए। इस पारी में कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे थे अगर वह कुछ देर और मैदान में टिकते तो स्थिति अलग होती।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने खेली 100वीं अंतरराष्ट्रीय पारी
कोहली ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वीं अंतरराष्ट्रीय पारी खेली। ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से अधिक पारियां भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (144) ने खेली हैं।
अक्षर और अश्विन की जोड़ी ने अंत में पैदा किया रोमांच
भारतीय निचले क्रम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत मेहनत पर पानी फेर दिया। आठवें विकेट के लिए रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के बीच 177 गेंदों में 114 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। अक्षर ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 115 गेंदों में 74 रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। अश्विन ने पांच चौकों की मदद से 71 गेंदों में 37 रन बनाए।
नाथन लियोन की कमाल गेंदबाजी
अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने शानदार गेंबाजी करते हुए भारत को पहली पारी में सीमित स्कोर पर रोकने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने 0.00 की किफायती इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 29 ओवर में 67 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। लियोन ने भारत के खिलाफ आठवीं बार किसी टेस्ट की पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। इस सूची में लियोन के बाद श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (7) का नंबर है।
लियोन ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
लियोन ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले विश्व क्रिकेट में केवल तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे अधिक विकेट इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (139) ने लिए हैं। दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (105) का नाम है। सूची में लियोन के बाद पाकिस्तान के इमरान खान (94) चौथे और वेस्टइंडीज के मैल्कम मार्शल (76) पांचवें नंबर पर हैं।