दूसरा टेस्ट: भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा पहला दिन, अश्विन-जडेजा और शमी की शानदार गेंदबाजी
क्या है खबर?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत ने स्टंप्स के समय बिना विकेट खोए 25 रन बना लिए थे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहली पारी में 263 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
दिन का खेल खत्म होने के समय रोहित शर्मा (13*) केएल राहुल (4*) क्रिज पर थे।
रिपोर्ट
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे कंगारूओं ने 50 के स्कोर पर ओपनर डेविड वार्नर (15) के रूप में पहला विकेट खो दिया।
इसके बाद ख्वाजा (81) ने काफी देर तक पारी को संभाला, हालांकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे।
मार्नस लाबुशेन (18), स्टीव स्मिथ (0), ट्रेविस हेड (12) और एलेक्स कैरी (0) जल्दी आउट हो गए, जिससे टीम संकट में आ गई।
सातवें विकेट के लिए हैंड्सकॉम्ब और कमिंस (33) के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई।
रिपोर्ट
ख्वाजा ने जमाया टेस्ट करियर का 20वां अर्धशतक
स्टार ओपनर ख्वाजा ने मुश्किल वक्त में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए कंगारू टीम की मैच में मुश्किल से बाहर निकाला। 36 साल के ख्वाजा ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 20वां अर्धशतक जमाया।
उन्होंने 64.80 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 125 गेंदों में 81 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और एक छक्का जमाया।
ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए वार्नर और पांचवें विकेट के लिए हैंड्सकॉम्ब के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई।
रिपोर्ट
हैंड्सकॉम्ब का पांचवां टेस्ट अर्धशतक
मध्यक्रम के बल्लेबाज हैंड्सकॉम्ब ने अहम वक्त पर टीम को संभालते हुए पारी को आगे बढ़ाया।
लगातार हो रहे विकेट पतन के बीच हैंड्सकॉम्ब ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां अर्धशतक जमाते हुए टीम को मजबूती दी।
उन्होंने 50.70 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 142 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने नौ चौके भी जमाए।
निचले क्रम पर छोटी-छोटी मगर अहम साझेदारियां निभाकर उन्होंने टीम को उबारा।
रिपोर्ट
भारतीय स्पिनर्स ने फिर दिखाया कमाल
भारतीय स्पिनर्स ने एक बार फिर कमाल दिखाते हुए कंगारू बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लेकर फिर अपनी फिरकी का कमाल दिखाया।
साथी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी उनका बखूबी साथ निभाते हुए तीन विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की। खतरनाक दिख रहे ख्वाजा की पारी पर भी उन्होंने ने ही विराम लगाया।
इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लेते हुए कंगारूओं को अहम झटके दिए।
रिपोर्ट
जडेजा के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि
जडेजा ने दिल्ली टेस्ट के दौरान ही अपने टेस्ट करियर के 250 विकेट पूरे कर लिए।
वह इस आंकड़े को छूने वाले भारत के सिर्फ आठवें गेंदबाज हैं। उन्होंने उस्मान ख्वाजा (81) को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की।
जडेजा ने टेस्ट में 2,500 रन के साथ 250 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में जगह बना ली है।
उनके अलावा न्यूजीलैंड के इयान बॉथम, भारत के कपिल देव और पाकिस्तान के इमरान खान भी ये कारनामा कर चुके हैं।
रिपोर्ट
कंगारूओं के खिलाफ अश्विन के 100 विकेट पूरे
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन को इस मैच में भी जारी रखा।
वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 टेस्ट विकेट (20 टेस्ट मैच) भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वे दूसरे भारतीय बन गए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ओर से सर्वाधिक टेस्ट विकेट अनिल कुंबले ने लिए हैं।
उन्होंने 20 मैचों में 111 विकेट अपने नाम किए हैं। कुंबले ने सर्वाधिक 10 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट भी लिए हैं।