भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: सूर्यकुमार यादव ने खेली वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में ताबड़तोड़ पारी खेली।
सूर्यकुमार ने इस मुकाबले में रनों की बरसात करते हुए मैदान के चारों ओर शॉट जमाए। इस दौरान जो भी गेंदबाज उनके सामने आया उन्होंने उसे नहीं बक्शा।
सूर्यकुमार के वनडे क्रिकेट करियर की यह सर्वश्रेष्ठ पारी रही। साथ ही यह उनके वनडे करियर का चौथा अर्धशतक भी रहा।
आइए सूर्यकुमार की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही सूर्यकुमार की पारी और साझेदारी
इस मुकाबले में सूर्यकुमार मैदान में उतरने के साथ ही एक अलग ही रंग में दिखाई दिए। उन्होंने आते ही गेंदबाजों पर धावा बोल दिया।
उन्होंने पारी में 194.59 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में 72 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जमाए।
सूर्यकुमार ने 5वें विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 53 (34 गेंद) और छठे विकेट के लिए रविंद्र जडेजा के साथ 44 रन (24 गेंद) जोड़े।
रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज वनडे अर्धशतक जमाने वाले भारतीय
सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
रविवार को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ केवल 24 गेंदों में भी अर्धशतक जमा दिया।
वैसे भारत की ओर से इस प्रारूप में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड पूर्व खिलाड़ी अजीत अगरकर के नाम दर्ज है।
उन्होंने वर्ष 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ महज 21 गेंदों में ही अर्धशतक जमा दिया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सूर्यकुमार भारत की ओर से 41-50 ओवर के दौरान भारत की ओर से 8वीं सबसे बड़ी वनडे पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर रोहित (110 रन, बनाम श्रीलंका, 2014) का कब्जा है।
रिपोर्ट
वनडे में लगातार 4 छक्के जमाने वाले तीसरे भारतीय
सूर्यकुमार ऐसे तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार 4 गेंदों में 4 छक्के जमाए हैं।
इस मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के एक ओवर में ये कारनामा अंजाम दिया। ग्रीन के उस ओवर में भारत ने कुल 26 रन बटोरे।
सूर्यकुमार के अलावा अब तक भारत की ओर से पूर्व खिलाड़ी जहीर खान (खिलाफ जिम्बाब्वे, 2000) और रोहित शर्मा (खिलाफ श्रीलंका, 2017) भी लगातार 4 छक्के जमा चुके हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें सूर्यकुमार के लगातार 4 छक्के
6⃣6⃣6⃣6⃣
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
The crowd here in Indore has been treated with Signature SKY brilliance! 💥💥#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank | @surya_14kumar pic.twitter.com/EpjsXzYrZN
रिपोर्ट
सूर्यकुमार के वनडे करियर पर एक नजर
दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार ने अपने वनडे करियर में अब तक 29 मैच खेले हैं।
27 पारियों में वह अब तक 28.65 की औसत और 105.61 की स्ट्राइक रेट से 659 रन बना चुके हैं।
वह इस प्रारूप में अब तक 4 अर्धशतक जमा चुके हैं। उनकी उच्चतम पारी इसी मैच में आई है।
इससे पूर्व उनका उच्चतम स्कोर 64 रन का था जो वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ फरवरी, 2022 में आया था।