भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: श्रेयस अय्यर ने जमाया वनडे करियर का तीसरा शतक, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के कलात्मक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (105) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में रविवार को शानदार शतक जमा दिया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेलते हुए अय्यर ने आक्रामक रुख अपनाया और कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ली। अय्यर के वनडे क्रिकेट करियर का यह तीसरा शतक है और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 86 गेंदों का सामना किया। आइए अय्यर की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही अय्यर की पारी और साझेदारी
मध्यक्रम के बल्लेबाज अय्यर ने पिछले मैच की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए दूसरे वनडे मुकाबले में ठोस बल्लेबाजी करते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। उन्होंने पारी में 116.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंद में 105 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जमाए। अय्यर ने अब तक दूसरे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी शुभमन गिल के साथ मिलकर 164 गेंदों में 200 रनों की साझेदारी निभाई।
पहली 41 वनडे पारियों बाद सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर
अय्यर वनडे क्रिकेट में पहली 41 पारियों के बाद संयुक्त रूप से सबसे अधिक 50 प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू की बराबरी हासिल की ली। दोनों ने ही 17-17 बार इस कारनामे को अंजाम दिया। इस सूची में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (16) दूसरे और भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल (15) तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
अय्यर-गिल की जोड़ी का कमाल
इस मैच में अय्यर और सलामी बल्लेबाज गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 200 रनों की मैराथन साझेदारी हुई। इससे पूर्व भारत के लिए पिछली बार दूसरे विकेट के लिए 200 रनों से ऊपर की साझेदारी (ऐसी साझेदारी जिसमें रोहित शर्मा और विराट शामिल नहीं हों) 16 साल पहले बनी थी। पिछली बार वनडे विश्व कप 2007 में पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बरमूडा के खिलाफ दोहरी शतकीय साझेदारी निभाई थी।
इस साल कैसा रहा है अय्यर का प्रदर्शन?
28 साल के अय्यर इस साल वनडे क्रिकेट में ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। ज्यादातर समय वह चोटिल होने के चलते टीम से अंदर-बाहर होते रहे। इस दौरान उनका प्रदर्शन भी औसत ही रहा है। इस साल अब तक खेले गए 7 मैचों में उन्होंने 36.00 की औसत और 110.20 की स्ट्राइक रेट के साथ 216 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर इसी मैच में आया है। इस साल उन्होंने सिर्फ एक 50 प्लस की पारी खेली है।
श्रेयस का वनडे करियर
दाएं हाथ के बल्लेबाज अय्यर ने अपने वनडे करियर में अब तक 46 मैच खेले हैं। 41 पारियों में वह अब तक 46.13 की औसत और 97.55 की स्ट्राइक रेट से 1,753 रन बना चुके हैं। वह 3 शतकों के अलावा अब तक 14 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 113 रन का है। अय्यर का इस साल यह पहला वनडे शतक है। पिछला शतक उन्होंने अक्टूबर, 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।