LOADING...
दूसरा वनडे: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन  
भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच कुल 147 वनडे मैच खेले जा चुके हैं (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

दूसरा वनडे: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन  

Sep 24, 2023
01:01 pm

क्या है खबर?

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को आमने-सामने हो रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था। आइए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड और स्पेंसर जॉनसन।

रिपोर्ट

होल्कर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

होल्कर स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है। इस मैदान पर कई बड़े-बड़े स्कोर बनते हुए देखे गए हैं। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगा और बड़ा स्कोर खड़ा कर विरोधियों पर दबाव बनाना चाहेगा। शुरुआती ओवरों में यहां बल्लेबाज तेजी से रन बटोरते दिखाई दे सकते हैं। मध्य के ओवर्स में स्पिनर्स का बोलबाला रह सकता है। तेज गेंदबाजों के लिए यहां विकेट लेने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने होंगे।

जानकारी

कैसा रहेगा मौसम का मिजाज? 

मौसम विभाग के अनुसार, शहर में दिनभर बादल छाए रहेंगे जिससे मैच प्रभावित हो सकता है। शाम 6 बले बजे तेज बारिश की संभावना है। यहां का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस ओर न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है।

रिपोर्ट

होल्कर स्टेडियम से जुड़े आंकड़े 

होल्कर स्टेडियम पर पहला वनडे मुकाबला 15 अप्रैल, 2006 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस मैदान पर 6 वनडे क्रिकेट मैच खेले गए हैं। 4 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 2 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतने में कामयाब रही है। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भारत (418/5, खिलाफ वेस्टइंडीज, 2011) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर दक्षिण अफ्रीका (225, खिलाफ भारत, 2015) के नाम दर्ज है।

रिपोर्ट

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स 

ईशान किशन वनडे क्रिकेट में 1,000 रन पूरे करने के करीब खड़े हैं। इसके लिए उन्हें 145 रन और चाहिए। अनुभवी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को अपने वनडे करियर के 5,000 रन पूरे करने के लिए 20 रनों की दरकार है। स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को वनडे क्रिकेट में 1,500 रनों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 100 रनों की आवश्यकता है। रविचंद्रन अश्विन (152) वनडे विकेटों की संख्या के मामले में सचिन तेंदुलकर (154) को पीछे छोड़ सकते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 147 बार भिड़ंत हो चुकी है। भारतीय टीम इनमें से 55 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त बनाते हुए 82 मैच जीते हैं। इस बीच, 10 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।