
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे वनडे में होगी रोहित की वापसी, जानिए ड्रीम इलेवन और प्रीव्यू
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। वह पहला मुकाबला नहीं खेले थे। पहले मैच में हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की थी और टीम को 5 विकेट से जीत मिली थी। इससे भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़ता बना ली है।
आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बाते जानते हैं।
टीम
इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
पहले वनडे में रोहित की जगह ईशान किशन सलामी बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। उनका प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा था और वह 8 गेंद में 3 रन बनाकर आउट हुए।
ऐसे में टीम मैच में सिर्फ एक बदलाव कर सकती है। ईशान की जगह रोहित प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे।
संभावित एकादश: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
ऑस्ट्रेलिया टीम
ऑस्ट्रेलिया टीम में नजर आएंगे कई बदलाव
वनडे सीरीज के लिए पैट कमिंस उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी कर रहे हैं। डेविड वार्नर पहले मैच में नहीं खेले थे।
दूसरे मुकाबले में उनकी वापसी हो सकती है। एलेक्स कैरी भी दूसरे मैच में खेलते नजर आ सकते हैं।
संभावित एकादश: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क और एडम जैम्पा।
हेड टू हेड
दोनों टीमों एक-दूसरे खिलाफ वनडे क्रिकेट में आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 144 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 54 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच जीते हैं। 10 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।
भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 65 मैच खेले गए हैं। जिनमें से भारत ने 30 जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच जीते हैं।
इस दौरान 5 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।
रिकॉर्ड
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
जडेजा (2,492) वनडे में 2,500 रनों का आंकड़ा छूने से 8 रन पीछे हैं। स्मिथ (4,939) वनडे क्रिकेट में 5,000 रनों का आंकड़ा छूने के बेहद करीब हैं।
वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 17वें बल्लेबाज बन जाएंगे। कोहली (12,813) भी इस सीरीज में 13,000 रन बना सकते हैं।
रोहित अगर मैच में 70 रन बना लेते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 13,000 रन भी पूरे कर लेंगे।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल, एलेक्स कैरी।
बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, रोहित शर्मा।
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन।
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 19 मार्च (रविवार) को डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार एप पर लाइव देखा जा सकता है।
पहला वनडे
पहले मैच में क्या हुआ?
पहले वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मिचेल मार्श के अर्धशतक (81) के बावजूद सभी विकेट खोकर 188 रन बनाए।
जवाब में भारत ने राहुल (75*) और जडेजा (45*) की पारियों की मदद से लक्ष्य हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 83 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए थे। मुश्किल घड़ी में राहुल और जडेजा ने शतकीय साझेदारी करके 40वें ओवर में जीत दिलाई।