
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: दूसरे टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त लेकर आगे है। विशापट्टनम में खेला गया पहला मैच भारत ने 2 विकेट से जीता था।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को हराया था।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
भारत
भारत को कई विभागों में करना होगा सुधार
भारत ने भले ही पहला मैच जीत लिया था, लेकिन उसकी कुछ कमजोरियां भी खुलकर उजागर हो गई थी।
गेंदबाजी में टीम को काफी सुधार करना होगा। फील्डिंग में छूटे कई कैचों ने भी हैरान किया था।
बल्लेबाजी में भी सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को छोड़कर लगभग सभी ने निराश किया था।
संभावित एकादश: रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा/अवेश खान।
ऑस्ट्रेलिया
दिग्गजों के बिना भी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी मजबूत
पहले टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी काफी प्रभावशाली रही। जहां जोश इंगलिस ने 47 गेंदों में शतक जड़ा, वहीं स्टीव स्मिथ ने अर्धशतक बनाकर स्थिति को संभाल लिया।
पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी ने उन्हें निराश किया और यह पूरी सीरीज में उनके लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
संभावित एकादश: मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा।
हेड-टू-हेड
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैचों के आंकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में कुल 27 बार आमना-सामना हुआ है।
भारतीय टीम इनमें से 17 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 10 मैच ही जीते हैं। इस बीच 1 मैच बेनतीजा भी रहा है।
भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं। यहां भारत ने 7 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों में बाजी मारी है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
सूर्यकुमार ने पिछले 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 225 रन बनाए हैं। मार्कस स्टोइनिस ने पिछले 10 मैच में 206 रन बनाए हैं।
रवि बिश्नोई ने पिछले 7 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। सीन एबॉट ने पिछले 4 मैचों में 9 विकेट झटके हैं।
इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस इंग्लिस और ईशान किशन।
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड (कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस।
गेंदबाज: एडम जैम्पा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला यह मैच 26 नवंबर (रविवार) को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।