तीसरा टी-20: भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए आमने-सामने हैं।
बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
रोहित शर्मा के नेतृत्व में सीरीज के पहले दोनों टी-20 मैच को जीत चुकी भारतीय टीम आखिरी मैच भी जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी।
ऐसे में आइए मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर एक नजर डाल लेते हैं।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारती टीम ने इस मैच में 3 बदलाव किए हैं। संजू सैमसन, आवेश खान और कुलदीप यादव यह मैच खेलते हुए नजर आएंगे।
भारतीय टीम: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और आवेश खान।
अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, और फरीद अहमद मलिक।
अजेय
अफगानिस्तान के खिलाफ अजेय रही है भारतीय टीम
अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम टी-20 प्रारूप में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है।
दोनों टीमें कुल 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी है, जिसमें से 6 में भारत ने जीत दर्ज की है और 1 मैच बेनतीजा रहा है।
दोनों टीम के बीच पहली बार किसी टी-20 सीरीज का आयोजन हो रहा है।
भारतीय टीम इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले यह आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रही है।
आंकड़े
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी-20 अंतरराष्ट्रीय के आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहला टी-20 मुकाबला 25 दिसंबर, 2012 को भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था।
अब तक यहां 9 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले गए हैं। 3 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच अपने नाम किए हैं।
1 मैच बेनतीजा रहा है। यहां सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भारत (202/6, खिलाफ इंग्लैंड, 2017) के नाम दर्ज है।
नजर
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट करियर में 11,994 रन बनाए हैं। वह इस प्रारूप में 12,000 रन पूरे करने वाले विश्व के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन सकते हैं।
रोहित की कप्तानी में भारत ने 53 में से 41 मैच जीते हैं। अगर उनकी कप्तानी में भारत यह मैच जीत जाता है तो वह सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।
मोहम्मद नबी (1,933) टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रन वाले दूसरे अफगान बल्लेबाज बन सकते हैं।