
भारत बनाम अफगानिस्तान: विराट कोहली ने लगाया शानदार शतक, भारत ने बनाए 212 रन
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे सुपर-4 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले खेलते हुए दो विकेट खोकर 212 रन बनाए हैं। भारत से विराट कोहली ने शानदार शतक (122*) लगाया है जबकि केएल राहुल (62) ने अर्धशतकीय पारी खेली।
बता दें आज के मुकाबले में नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और राहुल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
शुरुआत
राहुल और कोहली ने दिलाई दमदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले खेलते हुए आज भारत से कोहली और राहुल के रूप में नई सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी। इन दोनों बल्लेबाजों ने पॉवरप्ले के बाद बिना विकेट गंवाए 52 रन जोड़े।
दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी करके भारत को जबरदस्त शुरुआत दिला दी। इस बीच कोहली और राहुल ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे राहुल 62 रन बनाकर 119 के स्कोर पर आउट हो गए।
जानकारी
ऐसी रही कोहली की पारी
कोहली ने 61 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दौरान 12 चौके और छह छक्के लगाए। पारी की शुरुआत करने गए कोहली पूरे ओवर खेलकर नाबाद लौटे।
कोहली
कोहली ने पूरे किए 3,500 रन
आज पारी की शुरुआत करने आए विराट कोहली रंग में नजर आए और उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया।
इस बीच कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 3,500 रन भी पूरे किए हैं और ऐसा करने वाले रोहित के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं।
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कोहली ने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (3,497) को भी पीछे छोड़ दिया है।
राहुल
राहुल ने लगाया अर्धशतक
केएल राहुल ने एशिया कप 2022 में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 41 गेंदों में 62 रनों की तेज पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने छह चौके और दो छक्के लगाए हैं। वह फरीद अहमद की गेंद पर आउट हुए।
इस मैच से पहले उनके पिछले स्कोर क्रमशः 6, 28, 36 और 0 थे।