
भारत बनाम अफगानिस्तान: टी-20 क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 11 जनवरी से 3 मैचों की टी-20 सीरीज में आपस में भिड़ेंगी। इस सीरीज के मैच मोहाली, इंदौर और बेंगलुरु में खेले जाने है।
यह पहला मौका होने जा रहा है जब ये दोनों टीमें किसी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। इससे पहले दोनों टीमें बहुपक्षीय सीरीज में ही आपस में भिड़ी हैं।
आइए भारत और अफगानिस्तान का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम रही है अजेय
अफगान टीम के खिलाफ भारतीय टीम टी-20 प्रारूप में अब तक अजेय रही है।
अब तक दोनों टीमें कुल 5 टी-20 मैचों में आपस में भिड़ी है, जिसमें से 4 में भारत ने जीत दर्ज की है और 1 मैच बेनतीजा रहा है।
आखिरी बार दोनों टीमें 2023 में खेले गए एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक के मुकाबले में आमने-सामने थी, जिसमें बारिश के चलते मैच का परिणाम नहीं निकल सका था।
आंकड़े
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
भारत-अफगानिस्तान के बीच टी-20 में सर्वाधिक रन विराट कोहली ने बनाए हैं। भारतीय दिग्गज बल्लेबाज ने 2 पारियों में 172 रन अपने नाम किए हैं।
केएल राहुल ने 2 पारियों में 131 रन और रोहित शर्मा ने इतनी ही पारियों में 75 रन बनाए हैं।
अफगान टीम से भारत के विरुद्ध सर्वाधिक रन मोहम्मद नबी ने बनाए हैं। उन्होंने 4 पारियों में 73 रन (स्ट्राइक रेट- 123.72) बनाए हैं। इब्राहिम जादरान ने अपनी एक पारी में 64 रन बनाए हैं।
जानकारी
कोहली हैं इकलौते शतकवीर
भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 मैचों में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज कोहली हैं। उन्होंने सितंबर 2022 में एशिया कप मुकाबले में 61 गेंदों में नाबाद 122 रन की पारी खेली थी। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का इकलौता शतक है।
विकेट
इन गेंदबाजों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
दोनों देशों के बीच टी-20 मैचों में सर्वाधिक विकेट संयुक्त रूप से भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन ने लिए हैं।
भुवनेश्वर ने अपने इकलौते मैच में 5 विकेट चटकाए हैं, जबकि अश्विन ने 3 मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए हैं।
मौजूदा भारतीय टीम से अर्शदीप सिंह ने अपने 2 मैचों में 2 विकेट लिए हैं।
अफगान टीम से फरीद अहमद ने भारत के विरुद्ध 2 टी-20 मैचों में 2 विकेट चटकाए हैं।
आंकड़े
सर्वोच्च और सबसे कम टीम स्कोर
भारत का अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर 212/2 रन है, जो एशिया कप 2022 में दुबई के मैदान पर आया था।
भारत ने इस टीम के विरुद्ध 2 मौकों पर 200 से अधिक रन का स्कोर बनाने में सफलता हासिल की है।
अफगान टीम का भारत के खिलाफ सर्वोच्च टीम स्कोर 144/7 है।
दोनों टीमों के बीच सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (111/8, एशिया कप 2022) के नाम पर दर्ज है।
पोल