
भारत बनाम अफगानिस्तान: पहले टी-20 मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच पहला टी-20 मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा के नेतृत्व में मेजबान टीम पहले मुकाबले को जीतकर सीरीज की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी। रोहित के साथ-साथ विराट कोहली भी टी-20 टीम में खेलते हुए नजर आएंगे।
इब्राहिम जादरान की कप्तानी में मेहमान टीम उलटफेर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातों के बारे में जानते हैं।
हेड-टू-हेड
अफगानिस्तान के खिलाफ अजेय रही है भारतीय टीम
अफगान टीम के खिलाफ भारतीय टीम टी-20 प्रारूप में अब तक अजेय रही है।
अब तक दोनों टीमें कुल 5 टी-20 मैचों में आपस में भिड़ी है, जिसमें से 4 में भारत ने जीत दर्ज की है और 1 मैच बेनतीजा रहा है।
आखिरी बार दोनों टीमें 2023 में खेले गए एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक के मुकाबले में आमने-सामने थी, जिसमें बारिश के चलते मैच का परिणाम नहीं निकल सका था।
भारत
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
भारत की ओर से रोहित और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी पारी की शुरुआत कर सकती है।
शुभमन गिल ने अब तक टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। उन्हें बेंच पर बैठाया जा सकता है।
अक्षर पटेल प्रमुख ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और आवेश खान।
अफगान
इस संयोजन के साथ उतर सकती है अफगानी टीम
अफगानिस्तान ने हाल ही में UAE के खिलाफ टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था।
उस सीरीज के आखिरी मैच में नवीन उल हक ने 4 विकेट चटकाए थे। वह अपनी फॉर्म को भारत के खिलाफ भी बरकरार रखने का प्रयास करेंगे।
संभावित एकादश: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, नूर अहमद, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, शराफुद्दीन अशरफ, नवीन उल हक और फजलहक फारूकी।
आंकड़े
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रोहित ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान के तौर पर 1,527 रन बनाए हैं। वह 44 रन और बनाते ही बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे।
नबी ने 112 मैचों में 88 विकेट लिए हैं। वह 3 विकेट और लेते ही भुवनेश्वर कुमार (90 विकेट) से आगे निकल जाएंगे।
अर्शदीप ने 42 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 59 विकेट लिए हैं। वह 2 विकेट और लेते ही हसन अली (60) और लुंगी एनगिडी (60) को पीछे छोड़ देंगे।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज और संजू सैमसन।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली (उपकप्तान), रिंकू सिंह और इब्राहिम जादरान।
ऑलराउंडर्स: मोहम्मद नबी और अक्षर पटेल।
गेंदबाज: नवीन उल हक, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह।
भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 11 जनवरी को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।