भारत बनाम अफगानिस्तान, तीसरा टी-20: फरीद अहमद मलिक ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज फरीद अहमद मलिक ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। उनकी गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम मैच में बड़ा स्कोर बनाने में असफल रही। फरीद ने शुरुआत से ही अपनी लाइन और लेंग्थ से भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया और रन बनाने को मोहताज कर दिया। आइए फरीद की गेंदबाजी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
कैसी रही फरीद की गेंदबाजी?
फरीद ने शुरुआत में एक के बाद एक झटके देते हुए भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेल दिया था। उन्होंने सबसे पहले यशस्वी जायसवाल (6) को आउट कर भारत को पहला झटका दिया और अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने विराट कोहली (0) और संजू सैमसन (0) को अपना शिकार बना लिया। उन्होंने अपने कोटे 4 ओवर में 5 की बेहद किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 20 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए।
कैसा रहा है फरीद का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
फरीद ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज दिसंबर 2016 में UAE क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था। वह अब तक 29 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 19.31 की औसत और 8.29 की इकॉनमी से 38 विकेट अपने नाम किए हैं। वह अभी तक एक बार भी 4 विकेट हॉल नहीं ले पाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/14 विकेट का रहा है। उन्होंने अफगानिस्तान टीम के खिलाफ 15 वनडे मैचों में 21 विकेट भी चटकाए हैं।