दिसंबर में तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी भारतीय टीम
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम दिसंबर में तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करने वाली है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने दौरे के पूरे कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे पर भारत को तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
17 दिसंबर से 26 जनवरी तक भारतीय टीम इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहेगी।
बयान
भारत का स्वागत करने के लिए हम हैं तैयार- स्मिथ
CSA के डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट ग्रीम स्मिथ ने कहा कि हम भारत का स्वागत करने के लिए तैयार हैं जो 1991 में दक्षिण अफ्रीका की वापसी के बाद से 30वीं बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आने वाली है।
उन्होंने आगे कहा, "यह दौरा सही समय पर होने वाला है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के साथ ही पूरा विश्व उस समय महात्मा गांधी का 152वां जन्मदिन मना रहा होगा। हमारे क्रिकेट में योगदान के लिए हम भारत का शुक्रिया करना चाहेंगे।"
टेस्ट सीरीज
ऐसा है टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
दोनों देशों के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। सीरीज का पहला टेस्ट 17-21 दिसंबर के बीच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा।
दूसरा मुकाबला 26-30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन और तीसरा टेस्ट 03-07 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा। पहला मैच केपटाउन में होना था, लेकिन अब यह जोहान्सबर्ग में होगा और जोहान्सबर्ग में होने वाले मुकाबले को केपटाउन से बदला गया है।
वनडे और टी-20 सीरीज
ऐसा है वनडे और टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी जिसका कार्यक्रम इस प्रकार है।
पहला वनडे: 11 जनवरी (बोलैंड पार्क)।
दूसरा वनडे: 14 जनवरी (केपटाउन)।
तीसरा वनडे: 16 जनवरी (केपटाउन)।
पहला टी-20: 19 जनवरी (केपटाउन)।
दूसरा टी-20: 21 जनवरी (केपटाउन)।
तीसरा टी-20: 23 जनवरी (बोलैंड पार्क)।
चौथा टी-20: 26 जनवरी। (बोलैंड पार्क)।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले न्यूजीलैंड के साथ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलेगा भारत
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले भारत घरेलू टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप अभियान की शुरुआत करेगा। नवंबर में के अंत में यह सीरीज खेली जानी है।