अगस्त में आयरलैंड जाकर 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी भारतीय टीम- रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल सकती है। हालांकि, BCCI ने अभी तक उसकी पुष्टि नहीं की है। क्रिकेट यूरोप की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का यह दौरा आयरलैंड के लिए आर्थिक रूप से काफी अहम होगा। आयरलैंड को अब अगले साल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की तरफ से सहायता मिलेगी। इससे पहले यदि भारत का दौरा होता है तो इससे उन्हें अच्छी कमाई होने की उम्मीद रहेगी।
पिछले साल भी आयरलैंड दौरे पर गई थी भारतीय टीम
पिछले साल जून में भारत ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई में दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए युवा टीम आयरलैंड भेजी थी। भारत ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। दूसरे मैच में दीपक हूडा (104) की बदौलत भारत ने 225/7 का स्कोर खड़ा किया था, लेकिन आयरलैंड ने भी 221/5 का स्कोर बना लिया था। आयरलैंड ने केवल इन दो मैचों से जितने पैसे कमाए थे, उतने उन्हें पूरा सीजन खेलने पर भी नहीं मिले थे।