
सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज खेलेगा भारत
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेटर्स के लिए यह साल काफी व्यस्त है। साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करके वापस आने के बाद भारतीय टीम ने कुछ घरेलू सीरीज खेली थी और इसके बाद से खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेल रहे हैं।
IPL समाप्त होने के बाद उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त है और अब इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज भी जुड़ गई है।
आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कब होगी सीरीज।
जानकारी
सितंबर में होगी तीन मैचों की सीरीज
फॉक्स क्रिकेट की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। यह सीरीज भारत में खेली जाएगी। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी।
फरवरी 2019
फरवरी 2019 के बाद पहली बार टी-20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी ऑस्ट्रेलिया
फरवरी 2019 के बाद यह पहला मौका होगा जब कंगारू टीम टी-20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। ऑस्ट्रेलिया ने फरवरी 2019 में भारत में दो टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी।
सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अपने नाम किया था। सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट और दूसरे मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की थी। ग्लेन मैक्सवेल ने सीरीज में सबसे अधिक 169 रन बनाए थे जिसमें एक नाबाद शतक शामिल था।
जानकारी
2023 में टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया
फरवरी-मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी भारत का दौरा करेगी। फरवरी-मार्च 2017 के बाद यह पहला मौका होगा जब कंगारू टीम टेस्ट सीरीज के लिए भारत आएगी।
द्विपक्षीय टी-20 सीरीज
द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में रहा है भारत का दबदबा
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब तक नौ द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली जा चुकी है। इसमें से चार सीरीज भारत में और पांच ऑस्ट्रेलिया में खेली जा चुकी हैं। इनमें से चार सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है।
भारत ने तीन सीरीज में जीत हासिल की है तो वहीं दो में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। अब तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत में केवल एक टी-20 सीरीज ही जीती है।
टी-20 विश्व कप
न्यूजबाइट्स प्लस
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली इस टी-20 सीरीज का कार्यक्रम फिलहाल घोषित नहीं किया गया है, लेकिन यह दोनों ही टीमों के लिए एक बढ़िया मौका होगा।
इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेला जाना है और इससे पहले यह सीरीज तैयारी के नजरिए से बेहतरीन होगी। ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 22 अक्टूबर को और भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर को होगा।