श्रीलंका के खिलाफ 21 दिसंबर से टी-20 सीरीज की मेजबानी करेगी भारतीय महिला टीम, जानिए कार्यक्रम
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार (28 नवंबर) को इस बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है। सीरीज के मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम और तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। आइए इस-टी 20 सीरीज के कार्यक्रम पर एक नजर डालते हैं।
मेजबानी
पहली बार महिलाओं के मैचों की मेजबानी करेगा तिरुवनंतपुरम
खास बात यह है कि यह पहला ऐसा मौका होगा, जब तिरुवनंतपुरम महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करेगा। यहां इससे पहले पुरुषों के टी-20 और वनडे मैच खेले जा चुके हैं। विशाखापत्तनम ने महिलाओं के वनडे विश्व कप 2025 के दौरान दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लीग मैचों की मेजबानी की थी। इसके साथ-साथ 10 दिन के प्री-टूर्नामेंट कैंप की भी मेजबानी की थी।
कार्यक्रम
ऐसा है टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
21 दिसंबर को होने वाले पहले मैच के साथ श्रीलंका और भारत के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। इसके बाद 23 दिसंबर को दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। शुरुआती 2 मुकाबले विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे। BCCI के कार्यक्रम के मुताबिक, सीरीज के बचे हुए मैच 26, 28 और 30 दिसंबर को खेले जाएंगे। ये आखिरी 3 मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
जानकारी
भारत ने जुलाई में खेली थी अपनी पिछली टी-20 सीरीज
भारत ने आखिरी बार इस साल जुलाई में इंग्लैंड में टी-20 सीरीज खेली थी। भारत ने उस सीरीज को 3-2 के अंतर से जीता था। वहीं, श्रीलंका ने मार्च के बाद से कोई टी-20 सीरीज नहीं खेली है।
WPL
व्यस्त होगा भारतीय टीम का आगामी कार्यक्रम
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के ठीक बाद विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का चौथा संस्करण होगा, जो 9 जनवरी से 5 फरवरी, 2026 तक नवी मुंबई और वडोदरा में होगा। यह पहली बार है जब WPL जनवरी-फरवरी विंडो में खेली जाएगी। इसके बाद, भारतीय टीम 15 फरवरी से 6 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सीरीज खेलेगी। इसलिए आने वाले महीनों में खिलाड़ियों के पास क्रिकेट के कुछ अहम मौके होंगे।