
इस साल जून में टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा भारत
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज की मेजबानी करेगी।
विशेष रूप से यह सीरीज फ्यूचर टूर प्रोग्राम्स (FTP) का हिस्सा है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के समापन के बाद शुरु होगी।
बता दें IPL का आगामी सीजन 26 मार्च से 29 मई के बीच मुंबई और पुणे में खेला जाना तय है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
कार्यक्रम
09 जून से 19 जून तक खेले जाएगी टी-20 सीरीज
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की एपेक्स काउंसिल की बैठक बीते 02 मार्च को हुई, जिसमें इस सीरीज को लेकर स्पष्टता सामने आई है।
cricbuzz के मुताबिक प्रोटियाज टीम भारत में अपना पहला टी-20 मैच 9 जून को और आखिरी टी-20 मैच 19 जून को खेलेगी। इस सीरीज के मैच कटक, वाइजेक, राजकोट, दिल्ली और चेन्नई में खेले जाने तय हुए हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार 2019 (टेस्ट सीरीज) में भारत का दौरा किया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अब तक दोनों देश 15 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़े हैं, जिसमें नौ में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है जबकि छह मैच दक्षिण अफ्रीका जीतने में सफल रहा है।
दक्षिण अफ्रीका भारत
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को मिली है हार
भारतीय टीम दिसंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए गई थी।
भारत ने सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट जीता जबकि आखिरी दो टेस्ट हारकर सीरीज गंवा दी।
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से मात दी।
भारत इस साल जून में अपने घरेलू टी-20 सीरीज में प्रोटियाज टीम से पिछली हार का बदला लेना चाहेगा।
विदेशी दौरे
जून-जुलाई में आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम 26 जून और 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेलेगी। ये दोनों टी-20 मैच मलाहाइड में ही खेले जाएंगे।
इस टी-20 सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे शीर्ष खिलाड़ियों के नहीं खेलने की उम्मीद है।
इसके बाद भारत को 1 जुलाई से इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।