वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम घोषित, चेतेश्वर पुजारा की हुई छुट्टी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर सिलेक्शन कमेटी ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी। फिलहाल टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज के 3 मैचों के लिए खिलाड़ियों की घोषणा की गई है। भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी खेलेगी लेकिन उसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी। आइए भारतीय टीम पर एक नजर डालते हैं।
चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम से आउट, रहाणे-भरत बरकरार
WTC फाइनल में खराब प्रदर्शन के बाद चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसी तरह WTC फाइनल में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम में बरकरार रखा गया है। इसके अलावा चयनकर्ताओं ने उन अटकलों पर भी विराम लगा दिया, जिसमें कहा जा रहा है कि रोहित और विराट को आराम दिया जाएगा। विकेटकीपर केएस भरत को भी खुद को साबित करने के लिए मौका दिया गया है।
भारत की टेस्ट टीम पर एक नजर
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टेस्ट दल में चुनकर चयनकर्ताओं ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और घरेलू क्रिकेट के बेहतर प्रदर्शन का ईनाम दिया है। जायसवाल इससे पूर्व विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के भारतीय दल में भी शामिल थे। टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
रुतुराज और मुकेश को मिला वनडे टीम में मौका
रोहित वनडे में टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे क्योंकि भारतीय टीम इस साल एशिया कप और वनडे विश्व कप खेलेगी। रुतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार को भी वनडे टीम में जगह मिली है, जबकि जयदेव उनादकट को दोनों टीमों में जगह मिली है। चूंकि केएल राहुल अपनी चोट के कारण टीम से बाहर हैं, इसलिए हार्दिक पंड्या को वनडे सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। शिखर धवन वनडे टीम में जगह नहीं बना पाए हैं।
भारत की वनडे टीम पर एक नजर
वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। भारत में इसी साल होने वाले वनडे विश्व कप 2023 का मद्देनजर खिलाड़ियों की चयन काफी महत्वपूर्ण है। संजू सैमसन की टीम में वापसी हुई है। वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।