आयरलैंड दौरे की भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिल सकता है मौका
भारतीय क्रिकेट टीम को इस महीने के आखिर में दो मैचों की टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड का दौरा करना है, जिसके लिए हार्दिक पंड्या की कप्तानी में दूसरे दर्जे की टीम चुनी गई है। इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर एक टेस्ट, तीन टी-20 और तीन वनडे खेलेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आयरलैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम ही इंग्लैंड दौरे पर टी-20 सीरीज में हिस्सा ले सकती है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
आयरलैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टी-20 टीम ही इंग्लैंड दौरे पर बरकरार रहेगी
दरअसल पुनर्निर्धारित हुआ पांचवां टेस्ट 1-5 जुलाई में होना है जबकि इंग्लैंड सीरीज का पहला टी-20 केवल दो दिन बाद 7 जुलाई को साउथैम्प्टन के एजेस बाउल में खेला जाएगा। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक BCCI के एक सूत्र ने कहा, "इतने कम समय में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में स्विच करना मुश्किल होगा। ऐसे में आयरलैंड में दो टी-20 मैचों के लिए चुनी गई टीम को उस छोटी सी सीरीज के बाद इंग्लैंड जाने के लिए कहा गया है।"
हार्दिक की कप्तानी वाली टीम अभ्यास मैच में भी हिस्सा लेगी
भारतीय टीम को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 01 और 03 जुलाई को दो टी-20 अभ्यास मैच भी खेलने हैं। इसके समानांतर रोहित शर्मा की अगुवाई में प्रमुख खिलाड़ियों के साथ भारतीय टेस्ट टीम (स्थगित हुआ टेस्ट) एजबेस्टन में मुकाबला खेलेगी। दूसरी तरफ हार्दिक की कप्तानी वाली दूसरे दर्जे की भारतीय टी-20 टीम इन अभ्यास मैचों में हिस्सा लेगी और फिर तीन टी-20 मैचों के लिए इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
आयरलैंड दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम
आयरलैंड दौरे की भारतीय टी-20 टीम में अनकैप्ड खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम में चुना गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव भी टीम का हिस्सा हैं। भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
न्यूजबाइट्स प्लस
आयरलैंड दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण टीम के मुख्य कोच होंगे। वहीं नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के कोच सीतांशु कोटक, साईराज बहुतुले और मुनीश बाली भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ का हिस्सा होंगे।
ऐसा है भारत के आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे का कार्यक्रम
भारत 26 और 28 जून को आयरलैंड दौरे पर दो टी-20 मैच खेलेगी। इसके बाद भारत को इंग्लैंड दौरे में 01 जुलाई से एक टेस्ट खेलना है। इकलौते टेस्ट के बाद भारत को इंग्लैंड में टी-20 और वनडे सीरीज भी खेलनी है। 07 जुलाई को टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा जबकि 09 और 10 जुलाई को अन्य दो मैच खेले जाएंगे। अंत में 12, 14 और 17 जुलाई को वनडे सीरीज के मैच खेले जाएंगे।