टी-20 विश्व कप के इन संस्करण में बेहद खराब रहा है भारत का प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम ने 2007 में टी-20 विश्व कप पर कब्जा जमाया था। इसके बाद से भारत कभी खिताब नहीं जीत सका है। इस बीच कुछ अभियान में भारत ने जोरदार प्रदर्शन किया है, जबकि कुछ संस्करण बेहद खराब रहे हैं। आइए भारत के खराब संस्करण के बारे में जानते हैं।
सुपर-8 से बाहर हुई थी भारतीय टीम
अपने खिताब का बचाव करने उतरी भारतीय टीम ने 2009 के संस्करण में बेहद खराब प्रदर्शन किया था। लीग स्टेज में आयरलैंड और बांग्लादेश को हराने के बाद भारतीय टीम आसानी से सुपर-8 चरण में पहुंच गई थी। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। आखिर में भारतीय टीम को अगले 2 मैचों में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
2010 में भी सुपर-8 से आगे नहीं बढ़ सकी थी भारतीय टीम
2010 के संस्करण में भी भारत का अभियान अच्छा नहीं रहा था। भारत ने दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ अपने दोनों लीग मैच जीते थे। प्रोटियाज टीम के विरुद्ध मैच में सुरेश रैना ने शानदार शतक बनाया था। इसके बाद धोनी के ही नेतृत्व में टीम ने फिर से अपने तीनों सुपर-8 मुकाबलों में हार का सामना किया था। सुपर-8 में भारत को ऑस्ट्रेलिया, मेजबान वेस्टइंडीज और श्रीलंका के विरुद्ध हार मिली थी।
2012 में भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंची
भारत का 2012 टी-20 विश्व कप अभियान दिलचस्प रहा था। भारतीय टीम ने लीग स्टेज में इंग्लैंड और अफगानिस्तान को हराया था। इसके बाद सुपर-8 में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को भी हराया। हालांकि, सुपर-8 में भारत की एकमात्र हार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी। कंगारू टीम ने कोलम्बो में खेले गए मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की और भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गई थी।
2021 में बेहद खराब रहा भारत का प्रदर्शन
कप्तान के तौर पर विराट कोहली का एकमात्र टी-20 विश्व कप (2021) बेहद निराशाजनक रहा था। टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 10 विकेट से शिकस्त मिली थी। इसके बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अगले मैच में हार का सामना किया। लगातार 2 हार के बाद भारत ने अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड को हराया। इन 3 जीत के बावजूद भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी थी।