हॉकी वर्ल्ड कप: कनाडा को 5-1 से पीटते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचा भारत
शनिवार को 2018 पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में दो मुकाबले खेले गए। भुवनेश्वर में खेले जा रहे हॉकी वर्ल्ड कप के 11वें दिन के दूसरे मुकाबले में भारत ने कनाडा को 5-1 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। दिन के पहले मुकाबले में बेल्ज़ियम ने भी दक्षिण अफ्रीका को 5-1 के बड़े अंतर से हराया था। बेल्ज़ियम के लिए सिमोन गुगनर्ड तथा भारत के लिए ललित उपाध्याय ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड जीता।
भारत ने धमाकेदार जीत के साथ कटाया क्वार्टर फाइनल का टिकट
कनाडा बनाम भारत मुकाबले में पहले क्वार्टर में ही भारत ने बढ़त ले ली थी। भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत ने पहले क्वार्टर में गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई। दूसरा क्वार्टर गोलरहित रहा, लेकिन तीसरे क्वार्टर में कनाडा ने स्कोर बराबर कर लिया। चौथे क्वार्टर के शुरूआती छह मिनट में ही भारत ने धड़ाधड़ तीन गोल दाग दिए। मैच समाप्त होने से तीन मिनट पहले ही भारत ने एक और गोल दागते हुए 5-1 से मैच जीत लिया।
बेल्ज़ियम ने दिखाई अपनी ताकत
दक्षिण अफ्रीका ने बेल्ज़ियम के खिलाफ मुकाबले की शुरूआत बेहद शानदार तरीके से की लेकिन उसे कायम नहीं रख सके। अफ्रीका ने मैच के पहले मिनट में ही गोल दाग दिया था लेकिन 14वें मिनट में बेल्ज़ियम ने स्कोर बराबर कर लिया। दूसरे क्वार्टर में बेल्ज़ियम ने अपनी ताकत दिखाते हुए तीन गोल दाग दिए। तीसरा क्वार्टर गोलरहित रहा। चौथे क्वार्टर में बेल्ज़ियम ने एक और गोल दागते हुए मैच को 5-1 से अपने नाम कर लिया।
हॉकी वर्ल्ड कप से बाहर हुआ दक्षिण अफ्रीका
पूल C में तीन मैचों में एक ड्रॉ और दो हार झेलने वाली दक्षिण अफ्रीका, हॉकी वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनी। दक्षिण अफ्रीका से पहले पूल A में सबसे नीचे रहने वाली स्पेन और पूल B से आयरलैंड बाहर हुई थी। पूल D में बेल्ज़ियम दूसरे और कनाडा तीसरे स्थान पर हैं। दोनों ही टीमें क्रॉस ओवर प्ले-ऑफ खेलेंगी। भारत ने दो जीत और एक ड्रॉ के साथ सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
कल खेले जाएंगे पूल D में अंतिम ग्रुप मुकाबले
कल शाम को पूल D में अंतिम ग्रुप मुकाबले खेले जाने हैं। दिन के पहले मुकाबले में मलेशिया के सामने जर्मनी की कड़ी चुनौती होगी। नीदरलैंड और पाकिस्तान दिन के दूसरे मुकाबले में भिड़ेंगे। जर्मनी फिलहाल पूल D में टॉप पर है तो वहीं मलेशिया सबसे निचले स्थान पर है। टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में जर्मनी ने पाकिस्तान को 1-0 से हराया था तो वहीं नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 4-1 की बड़ी जीत हासिल की थी।