Page Loader
विराट कोहली के बचपन के कोच का बयान, कहा- आज उनसे अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद
ICC फाइनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं कोहली (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

विराट कोहली के बचपन के कोच का बयान, कहा- आज उनसे अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद

Jun 08, 2023
06:45 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में दूसरे दिन का खेल जारी है। इस बीच विराट कोहली के बचपन के कोच राज कुमार शर्मा ने कहा, "भारत को जल्द सभी विकेट लेने और जल्द से जल्द बल्लेबाजी के लिए आने की जरूरत है। आज मौसम सुहाना है इसलिए बल्लेबाजी करना आसान होगा। विराट कोहली हर जगह प्रदर्शन कर रहे हैं और मुझे उनसे आज अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद है। आज के मैच में भारत निश्चित रूप से वापसी करेगा।"

मुकाबला

दूसरे दिन का हाल

दूसरे दिन की शुरुआत में सिराज ने ट्रेविस हेड (163 रन) को श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट कराया। फिर शमी ने कैमरून ग्रीन (6) को पवेलियन भेजा। 99वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने स्टीव स्मिथ (121) को बोल्ड किया। 104वें ओवर की 5वीं गेंद पर सब्स्टिट्यूट फील्डर अक्षर पटेल ने मिचेल स्टार्क को रन आउट किया। स्टार्क ने 5 रन बनाए। लंच के बाद जडेजा ने एलेक्स कैरी (48) और सिराज ने नाथन लियोन (9) का विकेट चटकाया।