ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को चुनने की जरूरत- सबा करीम
भारतीय क्रिकेट टीम का अगला बड़ा लक्ष्य टी-20 विश्व कप जीतना है। भारतीय टीम प्रबंधन इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए सही टीम संयोजन की तैयारी कर रही होगी। ऐसे में 27 अगस्त से शुरू होने वाला एशिया कप महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर सबा करीम का मानना है कि भारतीय चयनकर्ताओं को ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में से एक को चुनने की जरूरत है। जानते हैं सबा ने क्या कहा है।
पंत या कार्तिक में से एक को चुनने की जरूरत- सबा
सबा ने SPORTS-18 से बातचीत में कहा, "आप जानते हैं कि किसी विशिष्ट खिलाड़ी को नंबर चार पर चुनने के लिए सही टीम संयोजन होना जरूरी है। मेरा मतलब है कि चयनकर्ताओं को दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत में से किसी एक को चुनना होगा। एक बार जब आप इन खिलाड़ियों में से किसी एक को चुन लेते हैं, तो सूर्यकुमार यादव को चौथे नंबर पर रखना आसान हो जाएगा।"
भारत को पांच मुख्य गेंदबाजों के साथ संयोजन बनाना चाहिए- सबा
सबा ने आगे कहा कि भारत को पांच मुख्य गेंदबाजों के साथ संयोजन बनाने की जरूरत है और ऐसे में कार्तिक को निचले क्रम में रखना सही नहीं है। पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि भारत ने पांच गेंदबाजों और हार्दिक पांड्या के साथ छठे गेंदबाजी विकल्प के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है, तो कार्तिक को नंबर सात पर बल्लेबाजी के लिए शामिल करके क्या यह संयोजन तोड़ने की आवश्यकता है।"
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली सीरीज में पंत और कार्तिक का प्रदर्शन
पंत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज शानदार रही है। उन्होंने उस सीरीज में चार मैचों में 38.33 की औसत और 141.97 की स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए थे और सीरीज में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज रहे थे। दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी में कम ही मौके मिले, जिसमें 22.00 की औसत से सिर्फ 66 रन ही बना सके थे। हालांकि, उन्होंने पिछली कुछ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है।
एशिया कप से सही संयोजन तलाशना चाहेगा भारत
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ महीनों में लगातार क्रिकेट खेला है, जिसके चलते विराट कोहली समेत कुछ मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया जाता रहा है। अब एशिया कप में कोहली वापस लौटे हैं। वहीं केएल राहुल भी फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं। ऐसे में मुख्य खिलाड़ियों की मौजूदगी में भारतीय टीम प्रबंधन एशिया कप से सही संयोजन का प्रयोग शुरू कर देगा। ऐसे में सब खिलाड़ियों का प्रदर्शन अहम रहने वाला है।