वनडे में छठी बार भारत को मिली 10 विकेट से हार, रोहित के नाम अनचाहा रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार मिली है। यह छठा मौका है जब वनडे में भारत को 10 विकेट से हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने दूसरी बार इस अंतर से मैच गंवाया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने दूसरी बार लिमिटेड ओवर्स (वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय) में 10 विकेट के अंतर से मैच गंवाया है। विराट कोहली की कप्तानी में भी 2 बार ऐसा हुआ है।
1981 में पहली बार इस अंतर से हारा था भारत
भारत को 1981 में पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट के अंतर से हार मिली थी। 1997 में वेस्टइंडीज ने तो वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 2000 और 2005 में भारत को इस अंतर से हराया है। इसके बाद लगभग 15 सालों तक भारत को इतने बड़े अंतर से हार नहीं मिली थी। हालांकि, 2020 और अब 2 बार उन्हें इस अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। रोहित इस अंतर से वनडे गंवाने वाले छठे भारतीय कप्तान हैं।