रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: श्रीलंका को फाइनल में हराकर इंडिया ने अपने नाम किया खिताब

रायपुर में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) के फाइनल में श्रीलंका लेजेंड्स को 14 रनों से हराते हुए इंडिया लेजेंड्स ने खिताब अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया ने युसुफ पठान (62*) की बदौलत 181/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में श्रीलंकाई टीम सनथ जयसूर्या (43) की पारी के बावजूद 167/7 का स्कोर ही बना सकी थी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने शानदार फॉर्म को जारी रखा और टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया। युवराज ने 41 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल रहे। युवराज ने पठान के साथ चौथे विकेट के लिए आठ ओवर में 85 रनों की अहम साझेदारी की। इससे पहले दोनों ने सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज लेजेंड्स के खिलाफ भी 78 रनों की साझेदारी की थी।
पठान ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन पारी के 16वें ओवर में उन्होंने अपना जलवा दिखाया। धमिका प्रसाद के ओवर में पठान ने लगातार दो छक्के और फिर एक चौका लगाया। इसके बाद अगला ओवर फेंकने आए नुवान कुलसेखरा को भी पठान ने दो छक्के जड़े। पठान ने 24 गेंदों में टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक जमाया और 36 गेंदों में 62 रन बनाकर नाबाद रहे। इरफान पठान (8*) ने छक्के के साथ पारी की समाप्ति की।
17वें ओवर की समाप्ति तक इंडिया का स्कोर 158 हो चुका था और पठान तथा युवराज क्रीज पर मौजूद थे। 16वें ओवर में 22 और 17वें ओवर में 20 रन बनने के बाद लग रहा था कि इंडिया 200 का आंकड़ा छू लेगा। हालांकि, फरवेज महरुफ ने 18वें ओवर में केवल चार और वीररत्ने ने 19वें ओवर में सात रन देकर श्रीलंका की वापसी कराई। अंतिम तीन ओवर्स में इंडिया केवल 23 रन ही बना सका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को तिलकरत्ने दिलशान (21) और सनथ जयसूर्या (43) ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी करके अच्छी शुरुआत दिलाई थी। हालांकि, दिलशान के आउट होने के बाद टीम का स्कोर 13वें ओवर तक 91/4 हो गया था। जयसिंघे (40) और वीररत्ने ( 15 गेंद, 38 रन) ने काफी संघर्ष किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत के लिए इरफान और युसुफ ने दो-दो विकेट हासिल किए।