Page Loader
रवि शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल में भारत ने जीते हैं सबसे ज्यादा टेस्ट, जानिए आंकड़े

रवि शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल में भारत ने जीते हैं सबसे ज्यादा टेस्ट, जानिए आंकड़े

Mar 09, 2021
07:04 pm

क्या है खबर?

पिछले कुछ समय में भारतीय क्रिकेट टीम ने सराहनीय प्रदर्शन किया है। खेल के हर प्रारूप में घर या विदेश में हर परिस्थिति में भारतीय टीम निखर कर सामने आई है। टीम की सफलता के पीछे मुख्य कोच रवि शास्त्री की अहम भूमिका रही है। जिनके मार्गदर्शन में भारत ने पहली बार आयोजित हो रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जगह बनाई है। आइए शास्त्री के कार्यकाल पर एक नजर डालते हैं।

जानकारी

जुलाई 2017 से टीम के मुख्य कोच हैं रवि शास्त्री

सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर की एडवायजरी कमेटी (CAC) ने जुलाई 2017 में रवि शास्त्री को मुख्य कोच के रूप में चयनित किया था। इसके बाद 16 अगस्त, 2019 को उन्हें दोबारा से इस पद पर बरकरार रखा गया।

आंकड़े

शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने जीते हैं सर्वाधिक टेस्ट

शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल में भारत ने खासी सफलता हासिल की है। उनके अब तक के कार्यकाल में भारत ने 46 टेस्ट में से 28 जीते हैं और इस दौरान जीत प्रतिशत 60.87 रहा है। उनके बाद सबसे ज्यादा टेस्ट जीत वाले अन्य भारतीय कोच जॉन राइट (52 टेस्ट, 21 जीत), गैरी कर्स्टन (52 टेस्ट, 16 जीत), डंकन फ्लेचर (39 टेस्ट, 13 जीत) और अनिल कुंबले (17 टेस्ट,12 जीत) क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे व पांचवे स्थान पर हैं।

आंकड़े

चौथे सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाले भारतीय कोच हैं शास्त्री

दूसरी तरफ शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने अब तक 91 वनडे खेले हैं, जिसमें से 57 में टीम को जीत मिली है। इस दौरान जीत प्रतिशत 62.64 रहा है। वनडे मैचों में सबसे ज्यादा जीत वाले कोच जॉन राइट (130 वनडे, 68 जीत) रहे हैं। हालांकि, उनका जीत का प्रतिशत 52.31 रहा है। राइट के बाद डंकन फ्लेचर (108 वने, 65 जीत) और गैरी कस्टर्न (93 वनडे, 59 जीत) सबसे ज्यादा वनडे जीतने वाले भारतीय कोच रहे हैं।

लेखा-जोखा

रवि शास्त्री ने युवा खिलाड़ियों पर दिखाया है भरोसा

भारतीय टीम ने अपनी पिछली दो टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराया है। खासतौर पर ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर भारतीय टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था। इस दौरे में मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया था। टीम के कभी हार न मानने वाले रवैये के पीछे कोच रवि शास्त्री रहे हैं, जिन्होंने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाकर उनसे बेहतर प्रदर्शन करवाया है।

WTC

शास्त्री के कार्यकाल में WTC खेलेगा भारत

पहली बार शास्त्री के कार्यकाल में भारत कोई ICC इवेंट का फाइनल खेलेगा। भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जो 18 जून, 2021 से साउथैम्प्टन में शुरू होने वाला है। यह पहला मौका होगा जब भारत किसी ICC इवेंट के फाइनल में शास्त्री के कार्यकाल में पंहुचा है। बता दें उनके कार्यकाल में वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गया था।