मेलबर्न मैदान पर 13 साल से टेस्ट नहीं हारा भारत, जानिए जीते हुए मैच की कहानी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर से शुरू होने वाला है। अभी सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में इस मुकाबले को दोनों टीमें हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी। मेलबर्न के मैदान पर भारतीय टीम पिछले कुछ समय से कमाल का प्रदर्शन करते आ रही है। मेलबर्न में वह अपना आखिरी मुकाबला साल 2011 में हारे थे।
2014 में मुकाबला रहा था ड्रॉ
2014 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 530 रन बनाए थे। जवाब में विराट कोहली (169) और अजिंक्य रहाणे (147) की शतकीय पारियों के दम पर भारतीय टीम 465 रन बनाने में सफल रही। कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 318 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। 384 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने 174/6 का स्कोर बनाया, ओवर ना बचने के कारण मैच ड्रॉ हो गया।
2018 में 137 रनों से भारत को मिली थी जीत
साल 2018 की सीरीज का तीसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला गया था। भारतीय टीम ने चेतेश्वर पुजारा की शानदार पारी (106) के दम पर 443/7 का स्कोर बनाया और पारी घोषित कर दी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 151 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जसप्रीत बुमराह ने उस पारी में 6 विकेट झटके थे। भारतीय टीम ने 106 रन बनाकर कंगारू टीम को 399 रन का लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिर्फ 261 रन पर समाप्त हो गई थी।
2020 में 8 विकेट से जीता था मुकाबला
साल 2020 की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम 195 रन पर ऑलआउट हो गई थी। बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके थे। रहाणे की उम्दा शतकीय पारी (112) के दम पर भारतीय टीम ने 326 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाई और 200 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने 70 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
मेलबर्न में कैसे रहे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
भारतीय टीम ने इस मैदान पर 14 मुकाबले खेले हैं। उसे 4 मैच में जीत मिली है और उसने 8 में हार झेली है। इसके अलावा 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 116 मुकाबले खेले हैं। उसे 67 मैच में जीत मिली है और उसने 32 में हार झेली है। इसके अलावा 17 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर अपने आखिरी टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत मिली थी।