Page Loader
ओवल टेस्ट: 466 पर समाप्त हुई भारतीय पारी, इंग्लैंड को मिला 368 रनों का लक्ष्य
दूसरी पारी में भारत ने बनाए 466 रन

ओवल टेस्ट: 466 पर समाप्त हुई भारतीय पारी, इंग्लैंड को मिला 368 रनों का लक्ष्य

लेखन Neeraj Pandey
Sep 05, 2021
08:54 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी 466 के स्कोर पर समाप्त हुई है। अब इंग्लैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए 368 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा (127) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा, शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत ने भी अर्धशतक लगाए।

ठाकुर और पंत

ठाकुर और पंत के बीच हुई 100 रनों की अहम साझेदारी

चौथे दिन की शुरुआत में ही भारत ने रविंद्र जडेजा का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे भी खाता खोले बिना ही आउट हो गए। कप्तान विराट कोहली (44) भी 312 के कुल योग पर पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद शार्दुल ठाकुर (60) और पंत (50) के बीच सातवें विकेट के लिए 100 रनों की बेहद अहम साझेदारी हुई। इस साझेदारी की बदौलत भारत की बढ़त 300 के पार पहुंची थी।

उपलब्धि

शार्दुल ने हासिल की ये उपलब्धि

शार्दुल ने 72 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था। पहली पारी में भी शार्दुल ने 36 गेंदों में 57 रनों की तेज पारी खेली थी। दोनों ही पारियों में शार्दुल ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। वह इंग्लैंड में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं।

रोहित शर्मा

रोहित ने लगाया विदेश में पहला टेस्ट शतक

रोहित शर्मा ने तीसरे दिन चायकाल से ठीक पहले अपना शतक पूरा किया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका आठवां और भारत से बाहर पहला शतक था। रोहित ने 127 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 11,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह वीरेन्द्र सहवाग (16,119), सचिन तेंदुलकर (15,335) और सुनील गावस्कर (12,258) के बाद ऐसा करने वाले केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं।

रोहित और पुजारा

रोहित और पुजारा के बीच हुई 153 रनों की साझेदारी

83 के स्कोर पर केएल राहुल (46) का विकेट गंवाने के बाद भारत की पारी को रोहित और चेतेश्वर पुजारा ने संभाला। दोनों ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन मे भारत को कोई झटका नहीं लगने दिया और दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की शानदार साझेदारी की थी। पुजारा ने नौ चौकों के साथ 61 रनों की शानदार पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में अपना 31वां अर्धशतक लगाया। गौरतलब है कि पुजारा ने 48.03 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए।