इसी साल IPL का आयोजन करना चाहते हैं गांगुली, बोले- भारत हमारी पहली प्राथमिकता
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) प्रेसीडेंट सौरव गांगुली का कहना है कि फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि IPL भारत के घरेलू क्रिकेट का सबसे अहम टूर्नामेंट है, लेकिन इसके आयोजन को लेकर अभी निर्णय नहीं लिया जा सका है। लगातार टूर्नामेंट के आयोजन स्थल को लेकर उठ रहे सवालों के बीच गांगुली का कहना है कि भारत में IPL आयोजन उनकी पहली प्राथमिकता है।
करना चाहते हैं IPL का आयोजन- गांगुली
India Today Inspiration पर गांगुली ने कहा कि क्रिकेट की वापसी होनी चाहिए और हम IPL का आयोजन कराना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, "हमारे लिए यह ऑफ सीजन है और इससे हमें मदद मिली है। हमने मार्च में अपना घरेलू सीजन खत्म कर लिया और फिर हमें घरेलू सीजन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से IPL को रद्द करना पड़ा।" गांगुली ने कहा कि जीवन को पटरी पर वापस लाना होगा और वे चाहते हैं कि IPL हो।
भारत ही है हमारी टूर्नामेंट होस्ट करने की प्राथमिकता- गांगुली
हाल ही में खबरें आई थी कि UAE और श्रीलंका के बाद अब न्यूजीलैंड ने भी IPL को होस्ट करने का प्रस्ताव दिया है। गांगुली ने इस पर कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से काफी चीजें सुनने को मिलती हैं, लेकिन जब तक बोर्ड मेंबर्स को ऑफिशियली कुछ नहीं बोला जाता तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने आगे कहा, "हमारी पहली प्राथमिकता भारत है। यदि हमें 35-40 दिनों का समय भी मिल गया तो हम कर लेंगे।"
BCCI कोषाध्यक्ष ने भी भारत को ही बताई थी प्राथमिकता
BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि बोर्ड भारत में ही IPL कराने का प्रयास करेगी। उन्होंने आगे कहा, "हमें पहले भारत के बारे में सोचना होगा और फिर बाद में ही विदेश के बारे में सोचा जा सकता है। विदेश से होस्टिंग के जो प्रस्ताव आए हैं हम उन पर अगली गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में विचार करेंगे और फिर अपना निर्णय लेंगे।" धूमल ने यह भी कहा कि अनिश्चितता के कारण सभी पर दबाव है।
इस कारण विदेश नहीं जाना चाहते गांगुली
गांगुली ने टूर्नामेंट होस्टिंग को लेकर कहा, "यदि टूर्नामेंट भारत में नहीं हो सका तो हमें बाहर जाना होगा, लेकिन कहां। विदेश जाना बोर्ड के लिए काफी महंगा साबित होगा। फ्रेंचाइजियों के लिए भी यह काफी महंगा होगा।" उन्होंने आगे कहा कि इसी कारण बोर्ड भारत में ही टूर्नामेंट का आयोजन कराने की कोशिश कर रही है और वे यह साल बिना IPL के खत्म होते नहीं देखना चाहते हैं।