संयुक्त रूप से लगातार सबसे अधिक टी-20 जीतने वाली टीम बनी भारत, जानें आंकड़े
भारत ने तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को हराकर रविवार को सीरीज 3-0 से जीत ली। भारतीय टीम ने अपने लगातार 12वें मैच में जीत हासिल की और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सर्वाधिक जीत वाली टीम बनी। यह लगातार तीसरी टी-20 सीरीज थी, जिसमें मेजबान टीम ने क्लीन स्वीप किया। टी-20 विश्व कप के दौरान भारत की जीत का सिलसिला शुरू हो गया था। टीम के इस अजेय क्रम पर आंकड़ों के जरिए एक नजर डालते हैं।
भारत ने अफगानिस्तान और रोमानिया की बराबरी की
नवंबर 2021 से लेकर अब तक यह भारतीय क्रिकेट टीम की लगातार 12वीं टी-20 जीत हो गई है। भारत ने अफगानिस्तान और रोमानिया द्वारा जीते गए 12-12 मैचों के रिकॉर्ड की बराबरी की है। बता दें अफगानिस्तान ने फरवरी 2018 और सितंबर 2019 के बीच लगातार 12 टी-20 मैचों में जीत दर्ज करके रिकॉर्ड बनाया था। दूसरी तरफ रोमानिया के जीत का सिलसिला अभी भी जारी है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रोहित शर्मा के वनडे और टी-20 टीम के नियमित कप्तान बनने के बाद से भारत अजेय बना हुआ है। रोहित की कप्तानी में भारत ने लगातार 12 अंतरराष्ट्रीय मैच (नौ टी-20 और तीन वनडे) जीत लिए हैं।
रोहित के नियमित कप्तान बनने के बाद से भारत का प्रदर्शन
रोहित ने कप्तानी में किया कमाल
रोहित ने अब तक 28 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है जिसमें से 24 में भारत को जीत मिली है। इसके अलावा केवल चार मैचों में ही भारत हारा है। रोहित का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जीत प्रतिशत 85.71 का है। वह तीनों फॉर्मेट खेलने वाले देशों में सबसे बेहतरीन जीत प्रतिशत रखने वाले कप्तान हैं। रोहित के बाद केवल पूर्व अफगानिस्तानी खिलाड़ी असगर अफगान (81.73) का ही जीत प्रतिशत 80 या उससे अधिक का है।
भारतीय टीम के अन्य रिकार्ड्स पर एक नजर
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में जीत के साथ ही घर पर सर्वाधिक टी-20 (40) मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया हैं। घरेलू परिस्थितियों में न्यूजीलैंड ने नाम 39 जीत है। भारत के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी एक टीम (17 बनाम श्रीलंका) के खिलाफ सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड दर्ज है। रोहित घर पर सबसे सफल कप्तान हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने 17 में से 16 टी-20 जीते हैं।