UAE में IPL से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेल सकता है भारत
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने बीते मंगलवार को बताया कि टूर्नामेंट का आयोजन UAE में होगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार से अनुमति हासिल करने की कोशिश की जा रही है। पिछले हफ्ते खबर आई थी कि ब्रॉडकास्टर 44 दिन के IPL से नाखुश हैं और अब TOI की रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें खुश करने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ UAE में ही तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेली जा सकती है।
UAE को अपना होम बनाकर भारत के साथ सीरीज़ खेल सकता है दक्षिण अफ्रीका!
ब्रॉडकॉस्टर स्टार दक्षिण अफ्रीका के होम मैचों के प्रसारण हासिल करने की कोशिश कर रहा है और इस कड़ी में यह सीरीज़ उनके लिए शानदार साबित हो सकती है। यदि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज्ञा देती है तो फिर इस सीरीज़ को UAE में खेला जा सकता है जिससे भारत को कम यात्रा करनी पड़ेगी और वहां का समय भी ज़्यादा अंतर नहीं पैदा करेगा। यदि यह सीरीज़ होती है तो फिर स्टार को काफी रेवेन्यू मिलेगा।
क्या इस सीरीज़ के लिए बचा है पर्याप्त समय?
भारतीय खिलाड़ी चार महीने से ज़्यादा के समय से मैदान से दूर हैं और उन्हें सितंबर में IPL भी खेलना है। दो महीना IPL और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लंबे और कठिन दौरे के लिए भारतीय टीम को तगड़ी तैयारियां करनी होंगी। भारतीय खिलाड़ियों को फिटनेस और फॉर्म पाने के लिए चार से छह हफ्तों का समय चाहिए होगा। सितंबर की शुरुआत में सीरीज़ का आयोजन संभव कराया जा सकता है।
एक हफ्ते पहले IPL शुरु करा सकती है BCCI
अब तक आई सभी रिपोर्ट्स में IPL की शुरुआत 26 सितंबर बताई गई है, लेकिन अब BCCI टूर्नामेंट को 19 सितंबर से ही शुरु करा सकती है। इसके अलावा टूर्नामेंट के मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से खेले जाएंगे। पिछले काफी समय से ब्राडकास्टर्स और फ्रेंचाइजी मैच शुरु होने के समय में बदलाव करने की मांग कर रहे थे, लेकिन इसे सुना नहीं जा रहा था। मैच के समय में बदलाव भी स्टार के लिए फायदा होगा।
ब्रॉडकास्टर्स को खुश करने के लिए BCCI दे सकती ये प्रस्ताव
ब्रॉडकास्टर्स हाल ही में 44 दिन के IPL पर नाखुश दिखाई दिए थे और वे IPL में दीवाली वीकेंड का लाभ भी लेना चाहते थे। अब यदि BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ फाइनल कर ली तो फिर ब्रॉडकास्टर्स को IPL लंबा करने या फिर इंटरनेशनल सीरीज़ में से चुनने का प्रस्ताव दिया जा सकता है। एक हफ्ते पहले टूर्नामेंट शुरु कराने से शाम 04:00 बजे वाले मैचों की संख्या भी कम की जा सकती है।
संभव है 19 सितंबर से IPL आयोजन
यदि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अगस्त में ट्रेनिंग करते हैं सितंबर की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ खेलते हैं तो उन्हें 19 से पहले कुछ दिनों का आराम भी मिल जाएगा। इंग्लैंड के खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं और वे भी 15 सितंबर तक खाली हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड दौरा यदि कंफर्म होता है तो भी वे 15 सितंबर तक खाली हो जाएंगे। न्यूजीलैंड तथा अन्य देशों के खिलाड़ी ट्रेनिंग पर लौट ही चुके हैं।
इस खबर को शेयर करें