टी-20 विश्व कप: भारतीय टीम शामिल कर सकती है नए नेट गेंदबाज, चक्रवर्ती पर संदेह बरकरार
टी-20 विश्व कप के लिए सभी देशों के पास अपनी टीम में बदलाव की आज डेडलाइन है। सभी देश इस मेगा इवेंट के लिए अपनी-अपनी टीम घोषित कर चुके हैं, लेकिन आज रात तक वे इसमें आखिरी बदलाव कर सकते हैं। भारतीय टीम में उमरान मलिक और हर्षल पटेल को नेट गेंदबाज के रूप में शामिल किया जा सकता है। मलिक को UAE में ही रुकने के लिए बोला गया है।
नेट गेंदबाज के रूप में शामिल किए जा सकते हैं मलिक और हर्षल
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मलिक और हर्षल टीम के साथ नेट गेंदबाज के रूप में जुड़ सकते हैं। मलिक ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था। गौरतलब है कि मलिक नेट गेंदबाज के रूप में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ UAE आए थे, लेकिन एन. नटराजन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें मुख्य टीम में शामिल किया गया था।
चक्रवर्ती के बैकअप के लिए भी हो रहा है विचार
मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भारतीय टीम में जगह मिली है, लेकिन फिलहाल वह घुटने की चोट से परेशान हैं। इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि क्या चक्रवर्ती के लिए कोई बैकअप लाया जाएगा अथवा नहीं। एक BCCI ऑफिशियल के मुताबिक, "चक्रवर्ती को चुना गया था क्योंकि वह खेलने के लिए फिट थे। यदि विश्व कप के दौरान उनकी चोट परेशान नहीं करेगी तो वह टीम में बने रहेंगे।"
चहल को टीम में शामिल करने पर भी हो सकता है विचार
राहुल चाहर को युजवेंद्र चहल की जगह टी-20 विश्व कप की टीम में लिया गया था, लेकिन UAE लेग में चहल का प्रदर्शन अदभुत रहा था। ऑफिशियल के मुताबिक, "चहल को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुंबई इंडियंस ने राहुल चाहर को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया था। चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट परिस्थिति का जायजा लेने के बाद निर्णय लेंगे कि क्या चहल को बैकअप के रूप में रोका जाए अथवा नहीं।"
विश्व कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर।