इंग्लैंड बनाम भारत, तीसरा वनडे: इंग्लैंड ने बनाए 259 रन, हार्दिक ने चटकाए चार विकेट
ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 259 रनों के स्कोर पर रोक दिया है। सीरीज के निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर (60) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। आइए जानते हैं कैसी रही इंग्लैंड की पारी।
इंग्लैंड ने 12 रनों पर ही गंवा दिए थे दो विकेट
इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने पहले दो ओवर में ही 12 रनों के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। सीरीज का पहला मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में जॉनी बेयरेस्टो और जो रूट को आउट किया। इसके बाद जेसन रॉय और बेन स्टोक्स ने तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की तेज साझेदारी की थी।
हार्दिक ने चार ओवर के स्पेल में दिए इंग्लैंड को करारे झटके
अच्छी लय में दिख रहे जेसन रॉय 31 गेंदों में 41 रनों की पारी खेलने के बाद हार्दिक का शिकार बने। थोड़ी ही देर बाद स्टोक्स भी 27 रन बनाने के बाद हार्दिक की गेंद पर आउट हुए। हार्दिक ने अपने पहले स्पेल में चार ओवर में तीन मेडन फेंके थे और दो विकेट हासिल किए थे। हार्दिक के स्पेल के कारण इंग्लैंड बैकफुट पर चली गई थी, लेकिन कप्तान बटलर और मोईन अली ने पारी को संभाला।
बटलर और मोईन ने की 75 रनों की साझेदारी
बटलर और मोइन ने पांचवें विकेट के लिए 75 रनों की बेहतरीन साझेदारी की थी और यह साझेदारी काफी खतरनाक नजर आने लगी थी। हालांकि, जडेजा ने मोईन अली को 34 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजकर इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद हार्दिक ने लियाम लिविंगस्टोन और बटलर का विकेट लेकर इंग्लैंड को एक बार फिर से बैकफुट पर ढकेला। पुछल्ले बल्लेबाजों ने किसी तरह अपनी टीम को 250 के पार पहुंचाया।
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो हार्दिक ने सात ओवर में तीन मेडन सहित 24 रन खर्च किए और सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। युजवेंद्र चहल ने 9.5 ओवर में 60 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सिराज को भी दो विकेट मिले, लेकिन उन्होंने अपने 9 ओवरों में 66 रन खर्च किए। रविंद्र जडेजा ने चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट लिया। मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को कोई विकेट नहीं मिले।