कोहली की अगुवाई में कोई भी ICC टूर्नामेंट जीतने की क्षमता रखता है भारत- लारा
भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ सालों से ICC टूर्नामेंट जीतने के काफी करीब पहुंचने के बावजूद खिताब उठा पाने में नाकाम रही है। हालांकि, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के पास ICC के सभी टूर्नामेंट जीतने की क्षमता है। इसके अलावा लारा ने यह भी बताया कि टेस्ट में उनके 400 रनों की पारी के रिकॉर्ड को कौन से क्रिकेटर तोड़ सकते हैं।
भारत के पास है हर टूर्नामेंट जीतने की क्षमता- लारा
लारा ने कहा कि भारत जिस भी टूर्नामेंट में खेलता है उसे जीतने की क्षमता रखता है। उन्होंने आगे कहा, "मेरे ख्याल से विराट कोहली एंड कंपनी और भारतीय टीम को इस बात की बड़ाई करनी चाहिए कि हर कोई उन्हें ही टार्गेट करता है। हर किसी को पता है कि एक समय पर कोई टीम भारत के खिलाफ ही एक महत्वपूर्ण मैच खेलने वाली है। यह क्वार्टर, सेमीफाइनल या फाइनल है।"
गांगुली ने कही थी सेमीफाइनल और फाइनल पर ध्यान देने की बात
सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के समय कहा था कि भारत को सेमीफाइनल और फाइनल पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा था, "भारत अच्छी टीम है। कप्तान विराट कोहली को केवल यह ध्यान रखना चाहिए कि हम आखिरी सात ICC टूर्नामेंट में जीत हासिल नहीं कर सके हैं। हम हर टूर्नामेंट में अच्छा खेलते हैं केवल सेमीफाइनल और फाइनल के अलावा। विराट इस चीज को बदल सकते हैं।"
रोहित, कोहली या वॉर्नर तोड़ सकते हैं मेरा रिकॉर्ड- लारा
लारा ने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की पारी खेली थी और अब तक यह टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। कैरेबियन ग्रेट के मुताबिक, "चार नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ के लिए मेरा रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल होगा। डेविड वॉर्नर और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी यह कर सकते हैं।" लारा ने यह भी कहा कि अपने दिन पर रोहित शर्मा किसी भी रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
इस बार टी-20 विश्व कप जीतने की पूरी कोशिश करेगा भारत
भारत ने आखिरी ICC टूर्नामेंट 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था। टी-20 विश्व कप की बात करें तो भारत ने 2014 में फाइनल और 2016 में सेमीफाइनल गंवाया था। विश्व कप 2019 में भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में हारी थी और 2017 में उन्हें चैंपियन्स ट्रॉफी का फाइनल गंवाना पड़ा था। इस बार कोहली के पास टी-20 विश्व कप के रूप में एक बड़ा लक्ष्य है और वह उसे हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे।