Page Loader
भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरान हुआ रद्द, जानिए क्या है कारण 
भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर नहीं जाएगी (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरान हुआ रद्द, जानिए क्या है कारण 

Jul 05, 2025
05:44 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश दौरा रद्द कर दिया गया है और यह फैसला अब अंतिम है। इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है, इसे 1 साल के लिए टालने के तौर पर पेश किया गया है। वर्तमान में राजनयिक हालात को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम को बांग्लादेश भेजने से इनकार कर दिया है। इस दौरे में 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाने थे। अब सीरीज तय कार्यक्रम पर नहीं होगी।

रद्द

बांग्लादेश ने मीडिया राइट्स की बिक्री पर लगाए थे रोक

दौरे के टलने के साफ संकेत तब मिले थे जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने मीडिया राइट्स की बिक्री की प्रक्रिया को रोक दिया था। तकनीकी बोली 7 जुलाई और वित्तीय बोली 10 जुलाई को होनी थी। हालांकि, अब यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है। भारत में माहौल फिलहाल बांग्लादेश दौरे के अनुकूल नहीं है। हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं, जिसकी सीधा असर क्रिकेट संबंधों पर भी दिखाई दे रहा है।

बयान

सितंबर 2026 में खेली जाएगी ये सीरीज 

शनिवार को जारी एक बयान में BCCI ने बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त 2025 में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज अब सितंबर 2026 में खेली जाएगी। इसमें 3 वनडे और 3 टी-20 मैच शामिल थे। BCCI और BCB ने आपसी सहमति से इसे स्थगित करने का फैसला लिया है। दोनों बोर्डों के बीच चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया, ताकि दोनों टीमों के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम और समयसारणी को ध्यान में रखा जा सके।