ऑस्ट्रेलिया में जीत सकती है भारतीय टीम- सचिन तेंदुलकर
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा हमेशा से मुश्किल भरा रहा है, लेकिन क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का कहना है कि मौजूदा भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करने का माद्दा है। सचिन के मुताबिक मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम में योग्यता और अनुभव की कमी है और ऑस्ट्रेलिया की तुलना में भारतीय टीम ज़्यादा मज़बूत है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में 21 नवंबर से 22 जनवरी के बाच कुल 3 टी-20, 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने हैं।
मीडिया से रूबरू हुए सचिन
सचिन ने कहा, ''अगर आप अतीत की ऑस्ट्रेलियाई टीम को देखें और उसकी तुलना मौजूदा टीम से करें, तो मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी कमज़ोर नज़र आ रही है। मुझे भारतीय टीम का पलड़ा भारी नज़र आता है। शायद हमारे लिए वहां जा कर टेस्ट सीरीज़ जीतने का यह सर्वश्रेष्ठ मौका है। मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय उच्च स्तर की क्रिकेट नहीं खेल रही है। मुझे लगता है कि अतीत में ऑस्ट्रेलिया की टीमें काफी अच्छी थीं।"
एक नज़र रिकॉर्ड पर
भारतीय टीम ने 1947-48 से अब तक 11 बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है और अभी तक वहां एक भी सीरीज़ नहीं जीती है। भारतीय टीम ने अब तक कुल 11 बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ खेली है, जिनमें 8 सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया ने जीती हैं और 3 सीरीज़ ड्रा रहीं हैं। मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले की तुलना में काफी कमज़ोर नज़र आ रही है, ऐसे में भारत ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ आसानी से जीत सकता है।
सचिन ने की विराट की तारीफ
सचिन के मुताबिक कोहली की कप्तानी शैली और उनकी मौजूदा फॉर्म भारतीय टीम को मज़बूती देगी। सचिन ने कहा, "मुझे लगता है कि यह उनकी भूख है, उनकी मानसिक मज़बूती है। उनमें स्थिति को परखने की काबिलियत है। इसके लिए कोई सेट फॉर्मूला नहीं है। हर दिन आपके सामने कई नई चुनौतियां आती हैं और आपके पास उनसे तालमेल बैठाने की काबिलियत होनी चाहिए। कोहली इसमें माहिर हैं। युवाओं को उनसे सीखना चाहिए। बल्लेबाज़ों को ऐसा ही होना चाहिए।"