ICC टी-20 रैंकिंग: ऑस्ट्रेलिया को हटाकर दूसरे नंबर की टीम बनी भारत
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी की गई ताजा टी-20 रैंकिंग में भारतीय टीम को फायदा हुआ है। भारत टी-20 क्रिकेट में दूसरे नंबर की टीम बन गया है। ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स कप्तान आरोन फिंच को बल्लेबाजी रैंकिंग में फायदा हुआ है और वह दूसरे स्थान पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज डेवोन कोन्वे को भी छह स्थान का फायदा हुआ है। आइए जानते हैं क्या है पूरी रैंकिंग।
दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 से टी-20 सीरीज गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया को टीम रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है। 267 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ वे तीसरे स्थान पर हैं और 268 रेटिंग के साथ भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
इन बल्लेबाजों का हुआ फायदा
पिछली रैंकिंग में फिंच 788 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर थे, लेकिन इस बार वह 830 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। पिछली रैंकिंग में 17वें स्थान पर रहने वाले डेवोन कोन्वे 11वें स्थान पर आ गए हैं। मार्टिन गुप्टिल को भी तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह टॉप-10 में पहुंच गए हैं। 681 रेटिंग के साथ गुप्टिल आठवें स्थान पर हैं।
टॉप-10 में सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज शामिल
टी-20 रैंकिंग की टॉप-10 में केएल राहुल और विराट कोहली के रूप में केवल दो भारतीय बल्लेबाज मौजूद हैं। राहुल को वर्तमान रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान भी हुआ है और वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं। कोहली छठे स्थान पर बने हैं।
टॉप-10 में शामिल बल्लेबाज
डेविड मलान (915), आरोन फिंच (830), लोकेश राहुल (816), बाबर आजम (801), रासी वान डर डूसेन (700), विराट कोहली (697), ग्लेन मैक्सवेल (694), मार्टिन गुप्टिल (681), हजरतुल्लाह जजई (676) और इयोन मोर्गन (662)।
इन गेंदबाजों को हुआ फायदा
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एस्टन एगर ने ताजा रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाई है और वह टॉप-5 में शामिल हो गए हैं। 702 रेटिंग के साथ एगर फिलहाल चौथे स्थान पर हैं। इसके अलावा ईश सोढ़ी ने भी टॉप-10 में जगह बनाई है। सात, आठ और नौ नंबर पर लगातार न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का कब्जा है। टॉप-10 में सबसे अधिक तीन गेंदबाज न्यूजीलैंड से ही शामिल हैं।
टॉप-10 में शामिल गेंदबाज
राशिद खान (736), तबरेज शम्सी (733), मुजीब उर रहमान (730), एस्टन एगर (702), आदिल रशीद (700), एडम जैंपा (663), मिचेल सैंटनर (654), ईश सोढ़ी (642), टिम साउथी (641) और लक्षण संदकन (639)।