ICC टी-20 रैंकिंग: डेवोन कॉनवे ने लगाई जबरदस्त छलांग, शीर्ष-10 में कोहली और राहुल शामिल
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में फायदा पंहुचा है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में इन दोनों किवी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
दूसरी तरफ भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा वहीं कप्तान विराट कोहली छठे नंबर पर बने हुए हैं।
आइए एक नजर डालते हैं रैंकिंग पर।
बल्लेबाज
कॉनवे, गप्टिल को पंहुचा फायदा
मध्य क्रम के बल्लेबाज कोनवे ने क्राइस्टचर्च में में सीरीज के पहले मैच में नाबाद 99 रन बनाए थे।
इससे उन्हें 46 स्थान का फायदा पंहुचा है और वह सिर्फ आठ मैचों के बाद के बल्लेबाजी रैंकिंग में 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 में गप्टिल ने 97 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। वह तीन पायदान के फायदे के बाद अब 11वें स्थान पर आ गए हैं।
जानकारी
टॉप-10 में शामिल बल्लेबाज
डेविड मलान (915), केएल राहुल (816), बाबर आजम (801), आरोन फिंच (788), वेन डर डुसेन (700), विराट कोहली (697), हजरतुल्ला जजाई (676), ग्लेन मैक्सवेल (676), कोलिन मुनरो (668) और इयोन मोर्गन (662) .
क्या आप जानते हैं?
शीर्ष-10 में सिर्फ दो भारतीय बल्लेबाज शामिल
न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स (66 वें) और जिमी नीशम (128 वें), अफगानिस्तान के हजरतुल्ला जजाई (सातवें) और इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (10वें) को भी फायदा पंहुचा है। वहीं राहुल (दूसरे) और कोहली (छठे) शीर्ष-10 में केवल दो भारतीय हैं।
गेंदबाजी
सैंटनर पहुंचे सातवें स्थान पर
ICC द्वारा जारी गेंदबाजों की टी-20 रैंकिंग में मिचेल सैंटनर दो स्थान के फायदे के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके 648 रेटिंग अंक हैं।
इनके अलावा, ईश सोढ़ी (11वें) और ट्रेंट बोल्ट (49वें) को भी लाभ हुआ है।
इस बीच, एश्टन एगर और शेल्डन कॉटरेल क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर आ गए हैं।
वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान 736 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं।
जानकारी
टॉप-10 में शामिल गेंदबाज
राशिद खान (736), तबरेज शम्सी (733), मुजीब उर रहमान (730), आदिल राशिद (700), एडम जैम्पा (676), टिम साउथी (653), मिचेल सैंटनर (648), एश्टन एगर (643), शेल्डन कॉट्रेल (634) और क्रिस जॉर्डन (618) .