ICC रैंकिंग: न्यूजीलैंड को हराने के बाद दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बनी भारत
क्या है खबर?
मुंबई में खेले गए टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराने का फायदा भारतीय क्रिकेट टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ताजा रैंकिंग में भी मिला है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से जीतने के साथ ही भारत नंबर एक टेस्ट टीम बन गई है।
इस सीरीज की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड की टीम 126 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर थी।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
रैंकिंग
पहले स्थान पर पहुंची भारतीय टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज शुरु होने से पहले 119 रेटिंग प्वाइंट रखने वाली भारतीय टीम अब 124 प्वाइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है। कीवी टीम पांच अंकों के नुकसान के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है।
इसी साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 से अवे टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कीवी टीम ने भारत को ही हटाकर पहला स्थान हासिल किया था।
क्या आप जानते हैं?
भारत ने घर में लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीती
भारत ने अभी तक विराट कोहली के नेतृत्व में घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। कोहली ने भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए सिर्फ दो टेस्ट गंवाए हैं जबकि उनकी कप्तानी में आज भारत ने 24वां टेस्ट जीता है।
अन्य टीमें
अन्य टीमों की रैंकिंग में नहीं हुए बदलाव
ताजा रैंकिंग में अन्य टीमों के बदलाव नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान ने अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है। दक्षिण अफ्रीका छठे स्थान पर है।
इस बीच, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, और बांग्लादेश रैंकिंग में क्रमशः सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर हैं। जिम्बाब्वे की टीम भी टॉप-10 में बनी हुई है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रही सीरीज की समाप्ति के बाद रैंकिंग में बदलाव हो सकता है।
प्रदर्शन
जनवरी 2020 के बाद न्यूजीलैंड ने गंवाया पहला टेस्ट
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण की विजेता न्यूजीलैंड ने जनवरी 2020 से अब तक पहला टेस्ट गंवाया है। जनवरी 2020 से अब तक खेले 11 में से आठ टेस्ट में कीवी टीम को जीत मिली है।
इस दौरान उन्होंने केवल दो मैच ड्रॉ खेले हैं। 11 में छह टेस्ट अपने घर में खेलने वाली न्यूजीलैंड ने अपने घर में कोई मैच नहीं गंवाया है। इस दौरान उन्होंने भारत, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को क्लीन स्वीप किया है।