Page Loader
न्यूज़ीलैंड में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, 10 साल बाद जीती वनडे सीरीज़

न्यूज़ीलैंड में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, 10 साल बाद जीती वनडे सीरीज़

Jan 28, 2019
03:07 pm

क्या है खबर?

भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज़ के तीसरे वनडे में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज़ भी अपने नाम कर ली है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूज़ीलैंड 49 ओवर में 243 रनों पर सिमट गई। जिसके जवाब में भारत ने 3 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया। तीन विकेट लेने वाले शमी को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला।

क्या आप जानते हैं?

10 साल बाद न्यूज़ीलैंड में भारत ने जीती वनडे सीरीज़

इस सीरीज़ जीत से पहले भारतीय टीम ने 2009 में धोनी की कप्तानी में पहली बार न्यूज़ीलैंड में वनडे सीरीज़ जीती थी। हालांकि इस बार भारतीय टीम के पास न्यूज़ीलैंड को उसके घर में क्लीन स्वीप करने का बेहतरीन मौका है।

एकदिवसीय रन

रोहित ने पूरे किए 10,000 लिस्ट ए रन

रोहित के नाम लिस्ट ए में 10,000 रन हो गए हैं। इसके साथ ही रोहित (260 पारी) भारत के लिए सबसे तेज़ लिस्ट ए 10,000 रन पूरे करने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं। रोहित ने अपनी पारी में दो छक्के लगाए। इसके साथ ही वह भारत के लिए वनडे अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में धोनी (215) के बराबर पहुंच गए हैं। रोहित 9 साल बाद वनडे में स्टंप आउट हुए।

साझेदारी

कोहली और रोहित की जोड़ी ने फिर किया कमाल

तीसरे वनडे में रोहित (62) और कोहली (60) ने दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की शानदार साझेदारी की। इसके साथ ही वनडे में सबसे ज़्यादा शतकीय साझेदारी के मामले में रोहित और विराट (16 शतकीय साझेदारी) चौथे नंबर पर आ गए हैं। इन दोनों से पहले तीसरे नंबर पर गिलक्रिस्ट और हेडन के नाम भी 16 शतकीय साझेदारी हैं। इस सूची में नंबर एक पर सचिन और गांगुली (26 शतकीय साझेदारी) हैं।

क्या आप जानते हैं?

वनडे में भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं कोहली

63 वनडे मैचों में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा मैच जीतने के मामले में कोहली (47 जीत) दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस सूची में पहले नंबर पर ल्योड और पोंटिंग (50 जीत) हैं।

तीसरा वनडे

हार्दिक पंड्या की ज़बरदस्त वापसी

चैट शो में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के कारण निलंबन के बाद वापसी करने आए हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने शानदार वापसी की। हार्दिक ने विलियमसन का शानदार कैच लपका और 10 ओवरों में 45 रन देकर 2 विकेट लिए। एशिया कप में चोट के बाद ये हार्दिक का पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच था। इसके साथ ही उन्होंने 7 नंबर पर ऑलराउंडर की कोहली की टेंशन को भी खत्म कर दिया।

जानकारी

भारतीय गेंदबाज़ों ने किया शानदार प्रदर्शन

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत के लिए सबसे ज़्यादा शमी ने 3 विकेट लिए। वहीं तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार और लेग स्पिनर चहल ने 2-2 कीवी बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया।

रिकॉर्ड

मैच में बने अन्य रिकॉर्ड

तीसरे वनडे में कोहली ने 60 रनों की पारी खेली। कोहली की ये लिस्ट ए क्रिकेट की 100वीं 50+ रनों की पारी है। 93 रनों की पारी खेलने वाले टेलर के नाम भी लिस्ट ए में 10,000 रन हो गए हैं। विराट कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 13वीं पारी में कैच आउट हुए हैं। न्यूज़ीलैंड की सलामी जोड़ी पिछले 14 वनडे में एक बार भी 50 रन नहीं जोड़ सकी है।